00 प्रभारी तहसीलदार द्वारा स्वागत करने का यह तरीका सोशल मीडिया पर जोरदार वायरल
कोरिया के नए कलेक्टर श्याम कुमार धावड़े बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे।
इस दौरान कलेक्टोरेट के सामने कई अधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान केल्हारी के प्रभारी तहसीलदार मनोज पैकरा ने गुलदस्ता की बजाय उनका पैर छू लिया। प्रभारी तहसीलदार द्वारा स्वागत करने का यह तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस मामले में जब तहसीलदार पैकरा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले में हमने साथ काम किया था। मैं उनको अपना आदर्श मानता हूं। प्रभारी तहसीलदार भले ही सफाई देते नजर आए लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है।
