Advertisement Carousel

दिपका नगर पालिका के एकमात्र मुक्तिधाम में नही है किसी प्रकार की व्यवस्था – अनूप यादव

00 जलते हुए चिते में गिरा सीलिंग का ढलाई,सभी मौजुद लोग बने साक्षी

कोरबा दीपका / आज दोपहर 2:00 बजे दीपका नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव जब दीपका नगर पालिका की एकमात्र मुक्तिधाम में अपने निजी परिजन के शव को अंतिम विदाई देने पहुंचे तो वहां की स्थिति बहुत ही दयनीय थी अनूप यादव ने देखा कि ना तो वहां पर लाइट की व्यवस्था है और ना ही शव को जलाने के लिए ऊपर सीलिंग की व्यवस्था है, जो भाजपा कार्यकाल में पहले का प्रांगण बना हुआ था वही अब तक चला आ रहा है।


गौरतलब है की दिपका मे एकमात्र मुक्तिधाम होने के कारण प्रतिदिन 3-4 शवों को जलाया जाता है लेकिन फिर भी कांग्रेस की सरकार आने के बाद ना तो मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण हुआ है और ना ही किसी प्रकार की सुदृण व्यवस्था बनाई गई है इसी परेशानी को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष अनुप यादव ने दीपका नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर को पत्र के माध्यम से संज्ञान दिया है और इस गंभीर विषय से अवगत कराया गया है की मुक्तिधाम की दयनीय स्थिति यदि आने वाले दिनों में सही नहीं हुई तो दीपका नगर पालिका का घेराव कर आम जनता के लिये बनी एक मात्र मुक्तिधाम के रखरखाव के लिए एवं शव जलाने की उत्तम व्यवस्था के लिये आम जनता के साथ सड़क की लड़ाई लड़ने के लिये अग्रणी भूमिका निभायेंगे।

error: Content is protected !!