Saturday, March 29, 2025
Uncategorized अपनी नाकामियों के लिए केंद्र पर दोषारोपण करना भूपेश...

अपनी नाकामियों के लिए केंद्र पर दोषारोपण करना भूपेश की आदत हो गई है – बृजमोहन अग्रवाल

-

वेट में कमी की मांग को लेकर भाजपा ने चक्काजाम किया

चक्का जाम में शामिल होकर जनता ने बता दिया कि वह भूपेश सरकार के छल कों समझ गई है – विष्णुदेव साय

जनता को ठग कर उस पैसे से अपने आकाओं की सेवा कर रहे भुपेश बघेल – सुनील सोनी

बेशर्म सरकार से नैतिकता कि उम्मीद करना बेमानी है-श्रीचन्द सुन्दरनी

रायपुर / कांग्रेस की भुपेश सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला द्वारा पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कमी की मांग को लेकर आज 20 नवंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय , पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, नंदे साहू, संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शास्त्री चौक रायपुर में चक्का जाम किया ।


सुबह भाजपा रायपुर जिला, युवा मोर्चा ,महिला मोर्चा विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एकत्र हुए और रैली की शक्ल में शास्त्री चौक पहुचे।


चक्का जाम का नेतृत्व करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा आज के चक्का जाम में जनता ने भगीदार बनके बता दिया कि यहां की जनता भूपेश सरकार के छल को समझ गयी है। उन्होंने कहा कि जनता को अपने हक के पेट्रोल डीजल मूल्य कमी के लिए भुपेश बघेल ने सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया, अब जनता आने वाले समय मे जब कांग्रेस वोट मांगने उनके घरों में पहुचेगी तब जवाब देगी।


भाजपा पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अपनी नाकामी का दोषारोपण केंद्र पर करना भूपेश बघेल की आदत बन चुकी है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि यूपीए सरकार के समय कांग्रेस के किए गड्ढे पाटने में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े थे। अब जब केंद्र ने पेट्रोल और डीजल मूल्य में कमी कर दी है। इसके साथ देश के अधिकतर राज्यों ने जब पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी कर दी है तो क्या भूपेश सरकार इस देश से बाहर रहते हैं? उन्होंने कहा हम मांग करते हैं कि भूपेश बघेल बिना किसी बहाने बाजी के वेट कम करें और जनता को राहत दे।


भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि जनता को ठगना भूपेश सरकार की आदत बन गई है । कोरोना के समय भूपेश सरकार ने विभिन्न वस्तुओं पर सेस लगाया था। उसका आज तक यह हिसाब नहीं दे पाई है । भूपेश बघेल अपने आकाओं को खुश करने के लिए छत्तीसगढ़ के पैसा दूसरे राज्यों के चुनाव में व्यर्थ बहाँ रही है। और यहां की जनता का पैसा ही उन्हें नही लौटा रही है।


भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि महंगाई के नाम पर पदयात्रा निकालने वाली सरकार अब अपनी बारी आने पर बगले झांकने लगी है। उन्होंने कहा कि इस बेशर्म सरकार से इंसाफ की उम्मीद करना बेमानी है। उन्होंने भूपेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र वैट की दरों में कमी नहीं की तो भाजपा द्वारा आंदोलन उग्र किया जाएगा।


भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज का आंदोलन शुरुआत है । अगर यह सरकार पेट्रोल डीजल की कीमत कम नही करती है तो भाजपा उन्हें कीमत कम करने के लिए मजबूर कर देगी।

आज के चक्का जाम में भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदे साहू, छगन मूंदड़ा, राजीव अग्रवाल , जिला महामंत्री ओंकार बैस, रमेश सिंह ठाकुर,अशोक पांडे , सुभाष तिवारी,मोती साहू, अमित साहू,केदार गुप्ता, नरेश गुप्ता,मीनल चौबे,डॉ सलीम राज,प्रफ़ुल्ल विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, सत्यम दुबा, बजरंग खंडेलवाल, योगी अग्रवाल ,ललित जैसिंघ, आशु चंद्रवंशी, श्यामा चक्रवर्ती,अमरजीत छाबड़ा, रमेश मिर्घनी, जिला मंत्री मुरली शर्मा, गोपी साहू, हरीश ठाकुर, राजीव मिश्रा,खेम सेन, अकबर अली, ,संजय तिवारी, मनोज वर्मा,मृत्युंजय दुबे,राजियत ध्रुव,रोहित साहू, राजेश पांडेय, अमित मैंसेरी, तुषार चोपड़ा, गुंजन प्रजापति, सुनील चौधरी भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोविंद गुप्ता,राहुल राव,अर्पित सूर्यवंशी , सीमा संतोष साहू, सावित्री जगत,ज्ञानचंद चौधरी, दीना डोंगरे , वंदना मीडिया राहुल राय,मडल अध्यक्ष महेश शर्मा, मुकेश पंजवानी, प्रवीण देवड़ा, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, बी.निवास राव, अनिल सोनकर,होरीलाल देवांगन, ओमप्रकाश साहू, मोर्चा पदाधिकारीगण तोषण साहू, गज्जू साहू, पुष्पेन्द्र उपाध्याय,मंजुल मयंक श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, श्रीमती स्वप्निल मिश्रा,वंदना मुख़र्जी, मिनी पांडेय, मिली बनर्जी भूपेंद्र डागा उपस्थित थे।

Latest news

रायपुर से अभनपुर तक पहली मेमू ट्रेन को 30 मार्च को मिलेगी हरी झंडी

तैयारियों का कलेक्टर-एसएसपी डीआरएम ने लिया जायजा रायपुर, 28 मार्च 2025// अभनपुर-रायपुर के बीच...

फामेश्वरी यादव बनीं छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर: सीएम साय ने दी बधाई

रायपुर, 25 मार्च 2025/गरियाबंद जिले की 21 वर्षीय फामेश्वरी यादव ने भारतीय सेना...

डॉक्टर प्रवेश शुक्ला की अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

बिलासपुर। डीकेएस जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रवेश शुक्ला की अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट...

सिंघोडा पुलिस ने 53 लाख रुपये कैश किया जब्त

महासमुंद, 28 मार्च: महासमुंद जिले की सिंघोडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में...
- Advertisement -

भोरमदेव महोत्सव में उपद्रव: कबीरधाम पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल ?

कवर्धा / भोरमदेव महोत्सव के दौरान हुए उपद्रव को लेकर कबीरधाम पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल...

रायपुर नगर निगम का 2025 का बजट पेश: 1529 करोड़ का फायदे का बजट

रायपुर: रायपुर नगर निगम का 2025 का वार्षिक बजट आज महापौर मीनल चौबे...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!