नई दिल्ली: ईरान ने चुनाव तक अली बघेरी कानी को ईरान का कार्यवाहक विदेश मंत्री नियुक्त किया है। बघेरी कानी संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता या कैदी विनिमय वार्ता में ईरानी वार्ता दल के प्रमुख थे। वहीं ईरान के पहले उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर अब राष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभालेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पर्वतीय वन क्षेत्र में पहाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वहीं खराब मौसम के कारण बचाव दल को दुर्घटनास्थल हेलीकॉप्टर खोजने में काफी मुश्किल हुई। ईरान के उत्तर-पश्चिम स्थित पर्वतीय क्षेत्र में खराब मौसम के बीच हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोगों की मौत हो गई।