Advertisement Carousel

सेप्टिक टैंक में मिली 4 लाशें, 1 जनवरी से लापता थे चारों…

मध्यप्रदेश। सिंगरौली में एक घर के सेप्टिक टैंक से चार शव मिले हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना था कि शनिवार को युवकों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद सैप्टिक टैंक खोला गया. उसमें चार युवकों के शव मिले हैं. घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है. बताया जा रहा है कि चारों युवक दोस्त थे और नए साल के मौके पर एक जनवरी को पार्टी मनाने के लिए अपने घर से निकले थे. फिलहाल, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में हत्या के एंगल पर भी जांच कर रही है.

error: Content is protected !!