Makar Sankranti Daan: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 14 जनवरी को सूर्य देव मकर राशि में गोचर करेंगे। इस शुभ अवसर पर देश में मकर संक्रांति मनाई जाएगी। सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने से कई राशि के जातकों के जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं, कई राशि के जातकों को करियर और कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलेगी। सनातन शास्त्रों में मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान का विधान है। साथ ही पूजा, जप-तप एवं दान-पुण्य किया जाता है। धार्मिक मत है कि मकर संक्रांति तिथि पर दान करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा साधक पर बरसती है।
अगर आप भी मनोवांछित फल पाना चाहते हैं, तो मकर संक्रांति के दिन बस 3 चीजों का दान करें:-
काले तिल का दान
मकर संक्रांति तिथि पर काले तिल दान करने का विधान है। कहते हैं कि मकर संक्रांति के दिन काले तिल का दान करने से साधक पर सूर्य देव की कृपा बरसती है। उनकी कृपा से करियर और कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है। साथ ही सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।
कुंडली में सूर्य मजबूत होने से आत्मबल में वृद्धि होती है। साथ ही शारीरिक एवं मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। अतः मकर संक्रांति के दिन मंदिर में काले तिल का दान करें। आप जरूरतमंदों को भी तिल का दान कर सकते हैं। काले तिल का दान करने से शनि की बाधा भी दूर होती है।
घी का दान
अगर आप सुखों में वृद्धि पाना चाहते हैं, तो मकर संक्रांति के दिन घी का दान अवश्य करें। घी के दान करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होता है। साथ ही चंद्र की स्थिति भी अच्छी होती है। कुंडली में चंद्र और शुक्र मजबूत होने से जातक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। अगर आप शिव जी की कृपा पाना चाहते हैं, तो मकर संक्रांति के दिन स्नान-ध्यान के बाद घी से भगवान शिव का अभिषेक करें। साथ ही संध्या ज्योत के लिए मंदिर में घी का दान अवश्य करें।
काले कंबल
अगर आप कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव को खत्म करना चाहते हैं, तो मकर संक्रांति के दिन स्नान-ध्यान, पूजा, जप-तप के बाद काले कंबल का दान अवश्य करें। इस उपाय को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। साथ ही महादेव की कृपा भी बरसती है। उनकी कृपा से मनचाही मुराद पूरी होती है। अतः मकर संक्रांति के दिन मंदिर में भगवान शिव के निमित्त दान करें। साथ ही जरूरतमंदों को काले कंबल का दान करें।
