Wednesday, March 19, 2025
Uncategorized देर रात तक खुली शराब दुकान पूछने पर कहाँ...

देर रात तक खुली शराब दुकान पूछने पर कहाँ हमारी मर्जी

-

रिपोर्ट / द्रोणाचार्य दुबे / 08982418547
00 दुकान वही जो खुले 24 घंटे और सेवा दे 365 दिन।
कोरिया / क्या आप किसी ऐसे शराब दुकान को जानते है जहा की विक्री 24 घंटे चालू रहती है। यदि नहीं तो जानिए की वह कौन सी दुकान है जिसकी सेवा बंद आखिर क्यों नहीं होती है।

शहर में 24 घंटे सेवा देने वाली दुकान तो कई मिल सकती है पर ऐसी दुकान जो सत्ता स्थापित होने के बाद कभी बंद नहीं हुई। जी हा हम बात कर रहे सरकार द्वारा लायसेंसी शराब सहित देशी मदिरा दुकान की जो कभी भी बंद नहीं होता है। सरकारी आदेश का पालन तो सिर्फ लायसेंसी दुकान के ठेकेदार करते है पर वही कुचिया के माध्यम से दुकान चालू भी रखते है। कहने बस को है की फलाने जयंती ठिकाने दिवस में शराब दुकान खोलना पूर्णतः प्रतिबंधित है जो सिर्फ दिखने के लिए है। यही वजह है की प्रदेश सरकार द्वारा आंबटित शराब दुकान हो या अग्रेजो का शासन काल दोनों में समानता इतना है की एक के राज में सूर्य अस्त नहीं हुआ और एक के राज में दुकान बंद नहीं हो सकी।
aviary-image-1462890686155 उक्त खबर लिखने के पीछे का मकसद सिर्फ इतना है की सरकारे सिर्फ कानून बनाती है पर उसका पालन धरातल पर कभी नहीं होता है ऐसा ही एक कारनामा सोमवार की रात कोरिया जिले के नगरीय क्षेत्र चिरमिरी पोड़ी अग्रेजी शराब दुकान में देखने को मिला। दुकान बंद करने का समय 10 बजे रात शासन ने निर्धारित किया है लेकिन जब भी कोई कार्य ठेकेदार के मंशानुसार रात्रि में करना हो तो सभी नियम और कायदे कानून चंद रुपयो की भेट चढ़ जाते है जिसे बोलचाल की भाषा में बड़े ही सहज तरीके से मैनेज होने की उपमा दे दी जाती है। दरअसल हुआ यु की रात्रि लगभग 11 बजे शराब दुकान खुला देखकर समीप के ही कुछ बुद्धजीवी लोगो ने यह पूछने की हिमाकत कर दी की इतनी रात में दुकान खुले रखना और इस तरह से शराब डंप करना अनुचित है फिर ऐसा क्यों किया जा रहा है। बस इतना सा बात और भड़क गए आबकारी के करता धरता। तू तू मैं मैं की बात थाने जाकर रुकी। इस पुरे मसले पर जब हमने बारीकी से छानबीन की तो पता चला की उक्त दुकान दो दिन बाद किसी ठेकेदार को सुपुर्द किया जाना है जिसे फ़िलहाल विभाग यानि आबकारी विभाग स्वयं चला रहा है।
aviary-image-1462890731868सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ठेकेदार का डीओ उठ चूका था जो किसी और के नाम से था उसे दो दिन पहले ही दुकान में डंप कर दिया गया जो की विभाग के सरपरस्ती और अप्रत्यक्ष रूप से ठेकेदार का मॉल / शराब खपाने की अप्रत्याशित षड़यंत्र है जो आबकारी और ठेकेदार के आपसी साठगांठ का जीता जागता प्रमाण है।

आबकारी अधिकारी चिरमिरी – टेलीफोनिक जानकारी रात में देने पर मैडम ने घटना की जानकारी नहीं होने का हवाला दिया और दूसरे दिन सुबह कहा गया की सरकारी माल है रखा जा सकता है। रखने में देरी हो गई होगी ज्यादा जानकारी उच्च अधिकारी से आप ले सकते है।

खैर शराब दुकान को लेकर कही गई बाते शत प्रतिशत सही ही होती है क्योकि सरकार को एक बड़ी राशि का राजस्व तो मिलता ही है और अधिकारियो को भी उनका हिस्सा यही वजह है की उच्च अधिकारी भी सिर्फ राजस्व पर ध्यान देते है न की कानून और कायदों को तो ऐसी स्थिति में यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की दुकान वही जो खुले 24 घंटे और सेवा दे 365 दिन।

Latest news

गरियाबंद के हाथबाय जंगल में जले हुए शव के टुकड़े मिले, इलाके में सनसनी

गरियाबंद। जिले के हाथबाय जंगल में एक दिल दहला देने वाली घटना...

सीएम विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा – राज्य हित के महत्वपूर्ण फैसलों की दिशा में ठोस कदम

रायपुर 19 मार्च 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दो दिवसीय नई दिल्ली...

सचिन पायलट ने जेल में बंद कवासी लखमा से की मुलाकात, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मंगलवार को रायपुर सेंट्रल जेल...
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षक भर्ती घोटाले और महतारी सदन निर्माण पर जमकर हंगामा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र मंगलवार को काफी हंगामेदार रहा। सदन में...

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान से गरमाई सियासत

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 14वें दिन गृहमंत्री विजय शर्मा...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!