कोरिया / सोनहत इलाके में 24 अप्रैल की शाम को हुए तिहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी रामप्रशाद चेरवा को सोनहत के घने जंगल में तीन दिन की सघन खोजबीन के बाद पकड़ने में सफलता हासिल की है ।
सोनहत के बसवाही में अपनी भाभी और दो मासूम भतीजो की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था। घटना के समय घर पर कोई नही था, मृतिका का पति परमानंद अपने काम से बैकुण्ठपुर गया हुआ था , इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। आरोपी रामप्रशाद का अपने बड़े भाई परमानन्द से पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था , परमानन्द रामप्रशाद की शादी की ओर ध्यान देने की बजाय दूसरे कामो में लगा था। आख़िरकार भाई ने अपनी सगी भाभी और दो भतीजो को मौत के घाट उतार कर इसका बदला लिया। पुलिस का कहना है की आरोपी की मानसिक स्तिथि भी ठीक नही थी।
भाभी और दो मासूम भतीजो का हत्यारा पुलिस हिरासत में, 24 अप्रैल से था फरार
