Advertisement Carousel

13 फास्ट ट्रैक स्मार्ट शहरों की घोषणा, लखनऊ टॉप पर, रायपुर का नाम भी शामिल

दिल्ली / देश के नए 13 फास्ट ट्रैक स्मार्ट शहरों की घोषणा कर दी गई है। इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखण्ड का एक एक शहर शामिल है। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी के लिए चुने जाने वाले शहरों की घोषणा की। सूची में लखनऊ टॉप पर हैं। सभी शहरों का चयन फास्ट ट्रैक कम्पीटिशन के आधार पर किया गया है।

2472195233_b7dbb3032723 शहरों ने फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी के लिए दावेदारी पेश की थी। इनमें से 13 शहर ही क्वालीफाई कर पाए। ये शहर हैं,लखनऊ, वारंगल, चंडीगढ़, रायपुर, भागलपुर, इंफाल, पोर्ट ब्लेयर, पणजी, रांची अगरतला, धर्मशाला, न्यू टाउन कोलकाता और फरीदाबाद शामिल हैं। उच्च रैकिंग वाले 23 राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों के 23 शहरों ने फास्ट ट्रैक कम्पीटिशन में हिस्सा लिया,जिन्हें गत जनवरी में पहले दौर की प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया था।

28 जनवरी को घोषित स्मार्ट सिटी चैलेंज कम्पीटिशन में 20 स्मार्ट सिटी मिशन शहरों की सूची में मात्र 12 राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों को प्रतिनिधित्व मिल पाया था। केन्द्र सरकार ने देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी। अगले दो सालों में योजना के तहत 40-40 शहरों का चयन रैंकिंग के आधार पर होगा।

फास्ट ट्रैक कम्पीटिशन के जरिए सभी शहरों को अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका दिया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के लिए चुने गए हर शहर को पहले साल 200 और उसके बाद चार साल के लिए हर साल 100 करोड़ रुपए मिलेंगे। केन्द्र सरकार इस प्रोजेक्ट पर अगले पांच साल में 48 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी और इतनी ही राशि राज्य खर्च करेंगे।

error: Content is protected !!