00 कोरिया जिले के तीन ग्राम पंचायतों में आम चुनाव के लिए भी 19 जून को मतदान
00 संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिवस के दिन श्रमिक व कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित
रायपुर / छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के तीन ग्राम पंचायतों के कुल 38 वार्डो में आगामी 19 जून रविवार को आम चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंच और पंच के कुल 489 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए उप निर्वाचन के तहत भी 19 जून को ही मतदान कराया जाएगा। इस संबंध में श्रम विभाग द्वारा मंत्रालय (महानदी भवन) नया रायपुर से आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार कोरिया जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत फूलपुर के दस वार्डो, बिशुनपर के दस वार्डो और कंचनपुर के 18 वार्डो में आम चुनाव होंगे।
इसी प्रकार प्रदेश के 27 जिलों के अंतर्गत जनपद पंचायत के चार सदस्यों, सरपंच के 48 पदों और पंच के 437 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए उप निर्वाचन होगा। जारी आदेश के तहत कारखाना अधिनियम 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत आने वाले कारखानों और स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिक व कर्मचारियों के लिए मतदान के दिन अर्थात् 19 जून को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे कारखाने जो सप्ताह के सात दिन कार्य करते है, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन दो-दो घंटे का अवकाश घोषित किए जाने तथा जो कारखाने निरन्तर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी।
