Advertisement Carousel

विजय माल्या भगोड़ा घोषित

दिल्ली / देश के बैंकों का हज़ारों करोड़ रुपए लेकर विदेश में जा बसे शाराब कारोबारी विजय माल्या को प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) की मांग पर मुंबई की अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है।
प्रवर्तन निदेशायल ने अदालत से अपील की थी कि विजय माल्या जानबूझ कर गिरफ्तारी से बचने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं इसलिए उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया जाए। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत का रुख कर शराब कारोबारी विजय माल्या को भगोड़ा घोषित करने की मांग की थी।

एक कथित बैंक कर्ज फर्जीवाड़े के मामले में माल्या के खिलाफ की जा रही धनशोधन की जांच के सिलसिले में ईडी ने उन्हें भगोड़ा घोषित करने की मांग की थी।

error: Content is protected !!