Advertisement Carousel

ओव्हरलोडिंग और परमिट की जांच के लिए पूरे प्रदेश में अब चलेगा अभियान, परिवहन मंत्री ने दिए निर्देश

रायपुर / परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने आज नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में परिवहन विभाग के काम-काज की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग के कार्यों को ऑन-लाईन करने और प्रक्रियाओं के सरलीकरण के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने समस्त परिवहन अधिकारियों को कार्यालयीन कार्य को सुविधाजनक सरल तथा त्वरित प्रक्रिया के लिए कार्रवाई करने और ड्राइविंग लाइसेंस तथा पंजीयन प्रमाण-पत्र जारी करने की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने के लिए निर्देशित किया, जिससे लोगों को लाइसंेस तथा वाहन परमिट आदि समय-सीमा में शीघ्रता से प्रदाय किया जा सके।
मूणत ने बैठक में सभी जिला परिवहन अधिकारियों को अपने-अपने जिला मुख्यालय के आस-पास तीन-तीन एकड़ शासकीय जमीन का चिन्हाकंन करने के लिए भी निर्देशित किया। इसमें ड्राईविंग, फिटनेस तथा ट्रेनिंग सेंटर खोलने का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने जमीन चिन्हाकंन के इस कार्य के लिए 30 जुलाई तक का समय निर्धारित किया है। परिवहन मंत्री श्री मूणत ने सभी जिला परिवहन अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में हर सप्ताह तीन दिवस अनिवार्यतः भ्रमण कर वाहनों का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन्हें निरीक्षण के दौरान ओव्हरलोडिंग और वाहनों के परमिट, फिटनेस तथा समय-चक्र आदि के बारे में विशेष रूप से जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने वाहनों के निरीक्षण के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाए जाने के भी आवश्यक निर्देश दिए।
परिवहन मंत्री मूणत ने बैठक में लोगों को सार्वजनिक परिवहन की बेहतर सुविधा प्रदान करने परमिट की शर्तों के अनुसार यात्री बसों का संचालन सुनिश्चित करने कहा। इसके लिए उन्होंने कन्टोल रूम स्थपित कर जी.पी.एस. के माध्यम से बसों की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए। मूणत ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार स्कूल बसों की फिटनेस और ड्राइवरों की नियमित जांच कर इसका उल्लंघन करने वाले स्कूल संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करने कहा। उन्होंने बस्तर क्षेत्र में अधिक से अधिक बसों के संचालन के लिए नये रूट निर्धारित कर वहां नयी बस सेवा शुरू करने के इच्छुक लोगों को यथाशीघ्र परमिट जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में मूणत ने सभी परिवहन यानों के चालकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर लगाकर ड्राइवरों को प्रमाण-पत्र जारी करने कहा। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में ड्राईवरों के आंखों की जांच, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांचने के निर्देश दिए। बैठक में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एवं परिवहन आयुक्त श्री बी.व्ही.आर. सुब्रमण्यम, सचिव ए.डी. गौतम सहित परिवहन मुख्यालय और सभी जिलों के परिवहन अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!