00 9 नवंबर को बंद रहेंगे एटीएम
नई दिल्ली / केन्द्र सरकार ने काले धन पर रोक लगाने के लिए आज मंगलवार को आधी रात से 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को देश को संबोधित करते हुए इसकी औपचारिक घोषणा की. हालांकि, 10 नवंबर से 31 दिसंबर 2016 तक आप 500 रुपए और 1000 रुपए के अपने सभी पुराने नोट बैंक या डाकघर से उचित पहचान पत्र तक दिखाकर बदल सकेंगे.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि –
-पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए एक सीमा तक ही बड़े नोटों को चलन में लाया जाएगा
– आज रात 12 बजे 500 और 1000 के नोट बंद होंगे
-10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच निकटतम बैंक और पोस्ट ऑफिस में 500 और 1000 के नोट जमा कराए जा सकते हैं।
-आपकी राशि पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
-10 नवंबर से 24 नवंबर तक 4000 रुपए तक 500 और 1000 के पुराने नोट बदले जा सकेंगे –
-25 नवंबर के बाद 4000 की सीमा बढ़ा दी जाएगी
-चेक, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लेन-देन पर कोई असर नहीं
-11 नवंबर तक पुराने नोटों से रेल, हवाई और सरकारी बसों के टिकट खरीदे जा सकेंगे
-9 और 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे। 10 नवंबर के बाद प्रतिदिन एक कार्ड से 2000 रुपए तक निकाले जा सकते हैं। इसके बाद सीमा बढ़ाकर चार हजार कर दी जाएगी।
– लोग कहते हैं ब्रिक्स का आई लुढ़क रहा है
– यह सरकार गरीबों को समर्पित है और रहेगा
-भारत ने दुनिया में चमकते सितारे के रूप में उपस्थित दर्ज कराई है।
-सबका साथ सबका विकास हमारा नारा था। हम उसके प्रति समर्पित है।
-हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है।
-देश में कालेधन और भ्रष्टाचार ने जड़ें जमा ली हैं।
-हर देश के इतिहास में ऐसे क्षण आए हैं जब कड़े कदम उठाने पड़े हैं।
-सीमापार के आतंकवादी जाली नोटों से भारत में अपना धंधा चलाते हैं।
-सीमा पार से होता है जाली नोटों का कारोबार।
-ढाई साल में 1.25 लाख करोड़ काला धन वापस लाया गया।
-भ्रष्टाचार,कालाधन, जालीनोट और आतंकवाद नासूर हैं।
-गरीबी हटाने में कालाधन सबसे बड़ी बाधा है।
– आज रात 12 बजे 500 और 1000 के नोट बंद होंगे
प्रधानमंत्री के संबोधन के मुख्य बिंदु –
-9 नवम्बर और कुछ स्थानों में 10 नवम्बर को भी ATM काम नहीं करेंगे : PM
-आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है : PM
-आज मध्य रात्रि से वर्तमान में जारी 500 रुपये और 1,000 रुपये के करेंसी नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे यानि ये मुद्राएँ कानूनन अमान्य होंगी : PM
-500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों के जरिये लेन देन की व्यवस्था आज मध्य रात्रि से उपलब्ध नहीं होगी : PM
-देशवाशियों को कम से कम तकलीफ का सामना करना पड़े, इसके लिए हमने कुछ इंतज़ाम किये हैं: PM
-100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये, 10 रुपये, 5 रुपये, 2 रुपये और 1 रूपया का नोट और सभी सिक्के नियमित हैं और लेन देन के लिए उपयोग हो सकते हैं: PM
-सीमा पार के हमारे शत्रु जाली नोटों के जरिये अपना धंधा भारत में चलाते हैं और यह सालों से चल रहा है : PM
