Advertisement Carousel

49 लाख की लागत से लगने वाला म्यूजिक फाउंटेन का महापौर रेड्डी ने किया भूमिपूजन

कोरिया – चिरमिरी / चिरमिरी के नगर पालिक निगम के नीलम सरोवर पार्क में बुधवार को म्यूजिकल फाउंटेन का भूमिपूजन हुआ | जो की निगम महापौर के तत्वाधान में हुआ | 
             गौरतलब है कि विगत कई दिनों से जनता की माँग थी इस गार्डन में म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जाना चाहिए जिसको महापौर से राज्य शासन से अपील की थी | जिसको राज्य शासन ने माना व 49 लाख की लागत की राशि स्वीकृत की जो की 3 महीने में पूरा हो जायेगा | पार्क में इस म्यूजिकल  के लग जाने से छूट्टी के दिनों में लोग आकर अपना समय बीता सकेंगे साथ ही इसके लग जाने से पार्क की सुंदरता और भी बढ़ जायेगी लोग मौज मस्ती के साथ अपना समय बीता सकेंगे | इसके अलावा हमारा लक्षय यह है कि जो सुविधा अन्य शहरों के पार्क में मिलती है वे सुविधा अब हमारे इस चिरमिरी में लोगो को मिल सकेगी जिससे बाहर से आये शैलानियों को भी यहाँ आने से आनंद मिल पायेगा |
इस दौरान नगर पालिक निगम के महॉपौर के डोमरु रेड्डी, आयुक्त बी एल सुरक्षित, सभापति कृतिवासो रावल, विधुत प्रभारी प्रकाश तिवारी, स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी जलप्रभारी चन्द्रिका तिवारी, एम आईसी मेंबर ओम प्रकाश कश्यप, रज्जाक खान, मनोज भोय, रजक दत्ता, बलदेव दास, रजनी प्रजापति व राहुल भाई पटेल, हैप्पी वधावन, ठेकेदार राजेश सिंह, एमआईसी सचिव आनद किन्डो, तरनजीत सिंह ग्रेवाल व अन्य मौजूद रहे |
error: Content is protected !!