Advertisement Carousel

इस गांव में नहीं निकलता था सूरज तो गांव वालों ने बना डाला नया सूरज

 

इटली / ये दुनिया अजीबोगरीब स्थानों और मान्यताओं से भरी हुई है। एक ऐसा ही स्थान है इटली का विगल्लेना गांव। ये गांव इसलिए अजीब हैं क्योंकि यहां कभी सूरज ही नही निकलता इससे भी खास बात ये है कि यहां रहने वाले लोगों ने अपना ही सूरज बना लिया। 

इस गांव में यही सबसे बड़ी परेशानी थी कि यहां के निवासी सूरज की रोशनी के लिये तरस जाते थे। दरअसल इस गांव के पास स्थित पहाड़ सूरज को इस प्रकार से कवर कर लेता था की गांव तक सूरज की धूप पंहुच ही नही पाती थी। यह गांव मिलान के उत्तरी भाग में 130 किमी नीचे बसा है और लंबे समय तक इस गांव के लोगों को सूरज के दर्शन तक नसीब नही होते।इस गांव में लोगों की संख्या करीब 200 है ये लोग अब मान चुके थे कि यहां कभी सूरज नहीं उगेगा। लेकिन इस गांव के ही इंजीनियर तथा आर्किटेक्ट ने यहां के लोगों के मन में एक आस जगा दी कि अब जल्द ही सूरज उग जाएगा। विगल्लेना गांव के मेयर पेरफ्रांको मिदाली की सहायता से 1,00,000 यूको खर्च करके 40 वर्ग किलोमीटर शीशे को खरीदा गया और इसको पहाड़ के दूसरी ओर 1,100 किलोमीटर की ऊंचाई पर लगाया गया और यह शीशा पहाड़ के ऊपर इस तरह से लगाया गया है जिससे सूरज की रोशनी शीशे पर सीधी पड़ें और वह गांव पर धूप बनकर गिरे। इस प्रकार से इस गांव के लोगों ने अपने लिए खुद ही नया सूरज बना लिया है।

error: Content is protected !!