Advertisement Carousel

खेल मंत्री ने दिखाई मैराथान दौड़ को हरी झण्डी, विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित

कोरिया / खेल और युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाडे़ ने आज जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के रामानुज मिनी स्टेडियम में मैराथान दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर कर रवाना किया। मैराथान दौड़ में बच्चे, युवाओं और महिलाओं ने बड़ी उत्साह से भाग लिया।

इस मैराथान दौड़ का आयोजन 6 वर्ग में किया गया। प्रथम वर्ग में 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बालकों शामिल किया गया । द्वितीय वर्ग में 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को, तृतीय वर्ग में 15 से 45 वर्ष आयु समूह के पुरूषों, चतुर्थ वर्ग में 15 से 45 वर्ष आयु समूह की महिलाओं ने, पाचवीं श्रेणी में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूष और छठवां वर्ग में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं ने मैराथान दौड में भाग लिया। श्रम मंत्री श्री राजवाडे़ ने दौड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी।

5228-A श्री राजवाडे़ ने मैराथान दौड में सभी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 5 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 3 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 2 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर उन्होनें कहा कि राज्य शासन द्वारा समाज के सभी वर्गो के स्वावलंबन के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं और कार्यक्रम संचालित की जा रही है। युवाओं का उत्साह बढ़ाने, उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों और धावकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि मैराथान दौड़ कोरिया जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। श्री राजवाडे़ ने कहा कि मैराथान दौड में हार जीत का महत्व नहीं होता। बल्कि मैराथान दौड में भाग लेना ही महत्वपूर्ण है। श्री राजवाडे़ ने कहा कि राज्य की नवोदित खिलाडी कुमारी रेणुका यादव ने रियो ओलम्पिक में महिला हॉकी टीम में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसके लिए राज्य शासन द्वारा उन्हें 10 लाख रूपये की पुरस्कार प्रदान गया। उन्होनें युवाओं से स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए शौचालय का निर्माण और उसका नियमित उपयोग करने के लिए आम लोगो को प्रेरित करने की बात कही।
मैराथान दौड़ को संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले , विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर एस प्रकाश, पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!