00 अधोसंरचना मद के 5 करोड़ से चिरमिरी में होगें 133 काम – महापौर – स्वीकृति मिली, टेण्डर प्रक्रिया जारी
चिरमिरी – नगर निगम चिरमिरी के विभिन्न वार्डों में जरूरत के कामों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार से जारी निर्देशों के तहत् पूर्व में निगम द्वारा भेजे प्रस्ताव को स्वीकृति पश्चात अधोसंरचना मद से 5 करोड़ प्राप्त हुए हैं। जिसके तहत् 133 कार्यों वाले इस लम्बी सूचि के विभिन्न कामों के लिए टेण्डर प्रक्रियाधीन है। महापौर के. डोमरू रेड्डी ने इसके लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए चिरमिरी शहर के व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के अपने अभियान को मूर्त रूप देने में हो रहे चरणबद्ध प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त किया है।
महापौर ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि सीसी रोड-नाली बनाने के आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इन 133 कामों में प्राथमिकता के आधार पर शहर के मुख्य मार्गों को चिन्हित किया गया है, जिससे शहर के सौंदर्य को सजाया-सँवारा जा सके। इनमें शहर के व्यस्ततम क्षेत्र हल्दीबाडी में स्वर संगम यातायात तिराहे में नाली के गंदा पानी रोड पर बहने से परेशान शहरवासियों को बड़ी राहत देते हुए क्रास ड्रेन, हैदर गैरेज से टैक्सी स्टैण्ड तक सड़क किनारे नाली निर्माण, टैक्सी स्टैण्ड में फ्लोरिंग, ग्रैण्ड न्यूज कार्यालय से स्टेट बैंक के आगे श्री पीर मोहम्मद के घर होते मुख्य मार्ग तक तथा 6 नम्बर गोलाई में सड़क किनारे नाली एवं सीसी चौड़ीकरण, स्टेशन रोड में मुल्लाजी के घर होते, सुबोधकांत दत्ता के घर के पास नाली, आशीर्वाद क्लब मंच के सामने फ्लोरिंग, सड़क दफाई से हिरागिर तक रोड, पेट्रोल पम्प से लक्ष्मी हार्डवेयर तक मेन रोड के किनारे नाली निर्माण जैसे आदि कार्यो को किया जाना है।
इसी प्रकार छोटा बाजार, बड़ा बाजार क्षेत्र के लिए स्टेशन दफाई में रोड-नाली, वार्ड क्रमांक 22-23 के मध्य तुर्रा तक सड़क, आनंद प्रिंटिग के पास सीसी रोड, सत्तार के घर से मुन्ना सोनकर, जफर के घर से सोनकर मोहल्ला, हरिशंकर सर के घर से पाठक सर के घर तक नाली, द्वारिका खटिक के घर से मेन नाला तक, डॉ गजभिये के घर से विजय खटिक एवं रोहन नायक के घर से नरेश खटिक के घर तक नाली सहित विभिन्न स्थानों पर सीसी कार्य की स्वीकृति मिली है। महापौर से प्राप्त जानकारी के आधार पर इन स्वीकृत हुए कामों में नगर निगम क्षेत्र के अन्य सभी भागों के लिए भी योजनाएँ बनाई गई हैं और इन सब में तेज़ी से काम होगें। *बरतुगाँ* के कामों में शिव मंदिर से सॉंई मंदिर के पास रोड, जाम तुर्रा तक रोड, साईकिल मिस्त्री के घर के पास सीसी, तुलसी चौरा के पास, *गोदरीपारा* के लिए आज़ाद नगर मुक्तिधाम तक रोड, गोपाल के घर से पार्षद के घर तक रोड, रिजनल हास्पिटल, कुवंरबेन पटेल कालेज, पुराना डिस्पेंसरी, बैंक के सामने फ्लोर एवं बैंक से फोरमेन लाईन तक रोड, केशरवानी मेडिकल से सुमित मेडिकल तक हास्पिटल रोड निर्माण, ठठेरपारा में बनारसी के घर, जितेन्द्र साहू के घर तक एवं मंच के सामने सीसी फ्लोर, सॉंई टेण्ट से गंगा बिसून के घर तक, *डोमनहिल* में यूनियन आफिस से राजकुमार के घर तक आरसीसी नाली, मस्जिद दफाई से मदरसा, सुधाकर दुबे के घर से अनिल पाल के घर तक सीसी रोड निर्माण सहित शेरे पंजाब होटल से पोलू, फुटबाल ग्राऊण्ड से परमेश्वर, रघुनन्दन से यूनियन आफिस, सरकारी हास्पिटल से ग्राऊण्ड मोड़ तक सीसी रोड, गोपी के दुकान से सलीम के घर, टीचर कालोनी, आदि विभिन्न स्थानों में काम किए जाएँगें।
पोड़ी, कोरिया और गेल्हापानी के लिए स्वीकृत कामों में मुख्यत: हरिदास के घर से जगदीश बड़ा के घर तक मुख्य मार्ग किनारे सीसी नाली, नगर निगम कार्यालय एवं एलआईसी कार्यालय के सामने वाले मार्ग के किनारे सीसी कार्य, पोडी चौक से स्लाटर हाऊस एवं पुलिया से कोरिया मार्ग में सीसी चौड़ीकरण, कमल के घर से रामू सोनकर, रामबली तथा शम्भु सिंह के घर से से नाला तक, ग्राऊण्ड के पीछे पुलिया के पास, रामविशाल के घर से सुबरन के घर तक, शिव मंदिर से दुर्गा पण्डाल तक रोड, वेस्ट चिरमिरी में विभिन्न स्थानों में सीसी कार्य, ईटा भट्टा तथा गैरेज दफाई गेल्हापानी में विभिन्न स्थानों में सीसी, कोरिया में सेन्ट्रल बैंक एवं टेलिफोन एक्सचेंज के सामने बाजारपारा में सीसी, मान के घर से बुधनी, होरीलाल के से नाला, ग्राऊण्ड से कुआँ होते भगत के घर तक, मलमा दफाई में सीसी, डेम साईड नाला में कल्वर्ट आदि काम होगें।
