Advertisement Carousel

मनोहर परिकर के इस्तीफे के बाद जेटली को मिला रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार, पर्रिकर लेंगे गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ

00 पर्रिकर मंगलवार को गोवा के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे

दिल्ली / राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रक्षामंत्री मनोरहर परिकर का सोमवार को इस्तीफा मंजूर कर लिया। मनोरहर परिकर की जगह वित्त मंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जेटली इससे पहले भी रक्षा मंत्रालय का प्रभार संभाल चुके हैं। गौरतलब है कि मनोहर परिकर गोवा में मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपद लेंगे। इसी के मद्देनजर उन्होंने रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।
              राष्ट्रपति भवन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर रक्षा मंत्री परिकर का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा दी गई सलाह के मुताबिक, राष्ट्रपति ने कैबिनेट मंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। गोवा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। कांग्रेस 17 सीट जीतकर गोवा में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी। लेकिन 13 सीटें जीतने वाली भाजपा, कांग्रेस के मुंह से जीत छीनने में कामयाब हो गई है। बीजेपी ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा फारवर्ड पार्टी सहित कुछ निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
error: Content is protected !!