Advertisement Carousel

बड़ा उलटफेर हुआ फिर आखिरी क्षणों में योगी आदित्यनाथ चुने गए यूपी के सीएम

दिल्ली / आखिरी क्षणों में बड़ा उलटफेर करते हुए योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम चुन लिए गए। रविवार को योगी सीएम पद की शपथ लेंगे। योगी के साथ ही केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। शनिवार को योगी आदित्यनाथ लखनऊ में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। किस तरह योगी, राजयोगी बन गए। किस तरह उन्हें राज्य का 21वां मुख्यमंत्री चुना गया अब भी आश्चर्य ही लगता है पर यह हकीकत है।

बैठक में भाजपा के सभी विधायक मौजूद थे, जैसे ही योगी आदित्यनाथ पहुंचे। बैठक में उपस्थित सभी विधायकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत और अभिवादन किया। इसके बाद दिल्ली से संसदीय दल के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे वेंकैया नायडू ने विधायकों से पूछा कि किसे यूपी का सीएम बनना चाहिए। बैठक में मौजूद अधिकांश विधायकों ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही। विधायकों की मंशा जानने के बाद सुरेश खन्ना ने औपचारिक तौर पर विधायक दल के नेता के रूप में योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा।

खन्ना के प्रस्ताव के समर्थन में बैठक में उपस्थित विधायकों ने खड़े होकर सभी विधायकों ने अपनी सहमति जाहिर की। विधायक दल का नेता चुने जाने पर योगी आदित्यनाथ ने सबको धन्यवाद दिया। यूपी का नया सीएम चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा- यूपी को विकास के रास्ते पर ले जाना है। यूपी को चलाना मुश्किल काम है इसके लिए मुझे आपके सहयोग की आवश्यकता होगी। हम सबको साथ लेकर चलेंगे। विकास हमारा लक्ष्य होगा। हमें 2019 के आम चुनाव में जीत के लिए हमें काम करना है। इसके बाद उन्होंने प्रदेश को चलाने के लिए दो वरिष्ठ साथियों का सहयोग मांगा।

बैठक में उपस्थित केंद्रीय पर्यवेक्षक वेंकैया नायडू ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को योगी की दो साथियों के सहयोग के बारे में बताया। अमित शाह ने योगी की मांग पर सहमति जताते हुए यूपी को दो डिप्टी सीएम देने को मंजूरी दे दी। इसी बैठक में लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को चुना गया।

इस तरह विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ, दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर मुहर लगी।

error: Content is protected !!