00 दिव्यांगों की सेवा समाज की नैतिक और सामजिक दायित्व: डाॅ.पाण्डेय
कोरिया / भारत सरकार के मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डाॅ महेन्द्र नाथ पाण्डेय मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में ’’सबका साथ सबका विकास’’ सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में जिले के विभिन्न अंचलों के ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री डाॅ.पाण्डेय ने गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न अंचलों के ग्रामीणजनों के उपस्थित होने पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होने कृषि विभाग की राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन योजना के तहत गोदाम निर्माण के लिए ग्राम बोडेमुडा की श्रीमती कुवंरिया बाई एवं वंश लाल को क्रमषः डेढ डेढ लाख रूपये का चेक प्रदान किया। इसी तरह उन्होने नगरीय प्रशासन विभाग की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत बैकुण्ठपुर शहर के भुनेश्वर प्रसाद यादव को 50 हजार, वाहिद अली को 1 लाख 90 हजार, दुर्गा स्व सहायता समूह को 1 लाख 90 हजार, दीपचंद स्व सहायता समूह को 1 लाख 90 हजार, निरंतर स्वयं सहायता समूह को ई रिक्षा के लिए 1 लाख 55 हजार, अर्क स्व सहायता समूह को 80 हजार, वीर लक्ष्मी स्व सहायता समूह को 50 हजार, श्रम विभाग की ठेका श्रमिक, घरेलू महिला, कामगार एवं हमाल श्रमिक विवाह योजना के अंतर्गत श्रीमती सुखमन बाई को 15 हजार, सुश्री सबीना को 15 हजार, राजमाता जियाराजे कन्या विवाह योजना के अंतर्गत श्रीमती प्रमीला को 20 हजार, भगिनी प्रसूती सहायता योजना के तहत श्रीमती किरन साहू को 4 हजार एवं विष्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्येश्टि सहायता एवं अनुग्रह राशी योजना के तहत श्रीमती धनमत को 30 हजार रूपये का चेक प्रदान किया। केंद्रीय मंत्री डाॅ.पाण्डेय ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत श्रीमती कदम सिंह कुंवर, श्रीमती कैलाषो बाई, श्रीमती शिव कुमारी, श्रीमती कुंती बाई, श्रीमती राज कुमारी एवं श्रीमती कुमारी बाई को मात्र 200 रूपये की पंजीयन शुल्क पर गैस कनेक्षन प्रदान किया। उन्होने इन गरीब महिलाओं को सावधानीपूर्वक गैस कनेक्षन के उपयोग करने की समझाईश दी। उन्होने इन महिलाओं को धुंए और लकडी की चिंता से मुक्ति मिलने पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। इसी तरह केंद्रीय मंत्री डाॅ.पाण्डेय ने उद्यान विभाग की राश्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत योगेन्द्र नाथ और लाल बाबू को लाईट लेम्प प्रदान किया।12 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसायकल सौपा – इस अवसर पर उन्होने 12 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसायकल प्रदान कर उनसे आत्मीय बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया। इनमें ग्राम रतनपुर की श्रीमती फुलकुंवर, ग्राम साल्ही के बोधन राम, ग्राम तामडांड के कुमारी कुसुम लता, ग्राम न्योरी के मनमोहन, ग्राम मेरो के श्रीमती तारजनी, मनेन्द्रगढ के वार्ड नंबर 19 के राकेश कुमार एवं चम्पालाल, नगर पंचायत झगराखांड के विभूति, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के संतोश कुमार एवं छोटू, कोरिया कोलरी वार्ड क्रमांक 7 के संजय कुमार एवं नगर पालिका चरचा के सितारा राजवाडे शामिल हैं। डाॅ.पाण्डेय ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा समाज का नैतिक और सामाजिक दायित्व भी है। दिव्यांगजन भी हीरे की तरह होते है। उन्हें केवल तराशने की जरूरत होती है। उन्होने कहा कि दिव्यांगजन हमारे अपने है। उन्हें सारी व्यवस्था दी जाये तो वे भी सामान्य व्यक्ति की तरह वे भी उन्नति और समृध्दि की ओर आगे बढ सकेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश के गृह – जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रम – खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाडे, संसदीय सचिव एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की विधायक श्रीमती चंपादेवी पावले और मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा, जिले के पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, बैकुण्ठपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष तीरथ गुप्ता सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी एवं बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लोक शिक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी उमेश जायसवाल ने किया।
