Advertisement Carousel

तुलसी अमृत अस्पताल के मालिक सागर लकड़ा की धुनाई कर किया पुलिस के हवाले …. पढ़िए क्यों …

* पीड़ित परिवार के घर आरोपी द्वारा एलआईसी एजेंट बनकर मामले को वापस लेने की रची साजिश मृतिका के पति ने साले की पहचान पर आरोपी सागर लकड़ा की कर दी धुनाई फिर किया पुलिस के हवाले …

* थाने पहुच कर आरोपी सागर लकड़ा ने पीड़ित परिवार पर बंधक बनाने का लगाया आरोप मामले की सही जानकारी होने पर थाना प्रभारी ने आरोपी सागर लकड़ा को पैसो के साथ लिया हिरासत में कहा बड़ा सतिर है एलआईसी एजेंट…

* प्रसव उपरांत महिला की मौत का मामला चिरमिरी पुलिस को मिला एक सुराग एफआईआर के बाद अस्पताल प्रबंधक शहर से हुए थे फरार चिरमिरी पुलिस कर रही थी आरोपीयों की तलास …

कोरिया / शहर के बहुचर्चित निजी तुलसी अमृत अस्पताल के मामले ने फिर एक नया मोड़ ले लिया है और संबंधित अस्पताल के मालिक द्वारा मृतिका के पति से मामले को वापस लेने आज ही एक साजिस रची, लेकिन पति के साथ मौके पर मौजूद मृतिका के भाई ने व्यक्ति की पहचान करते हुए एलआईसी एजेंट बनकर आये अस्पताल के मालिक की जमकर धुनाई कर दी और थाने के सुपुद्र कर दिया है पुलिस ने मामले की सही जानकारी और पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी और एलआईसी एजेंट बन कर आये आरोपी सागर लकड़ा को अपनी हिरासत में लिया है और फ़िलहाल जाँच में जुट गई है बिलासपुर पुलिस ।
newspage13 tulasi amritमामले की जानकारी देते हुए मृतिका के पति मोहम्मद अमिन जो की बिलासपुर के खेमसा रेल्वे स्टेशन में स्टेशन मास्टर के पद पर पदस्थ है उन्होंने बताया की आरोपी द्वारा सोमवार को लगभग 5 बजे शाम को मेरे कार्यालय फोन कर मेरी जानकारी मांगी उस समय मै विभाग के कार्य अनुसार अपने कार्यालय में नहीं था जिसपर संबंधित एजेंट द्वारा उपस्थित कर्मचारी से मेरा मोबाईल नंबर लेकर मुझसे संपर्क किया और कहा की मै एलआईसी ऑफ इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड से बोल रहा हूँ आपकी मृतक पत्नी रेशमी बेगम का मेडिकल क्लेम लगभग 25 लाख रूपए आया है जिसके लिए आपके हस्ताक्षर और कुछ दस्तावेज चाहिए आपसे कैसे मिलना होगा जिसपर मृतिका के पति ने अभी मै अपने कार्य स्थल पर नहीं हु कुछ समय लगेगा आप दो तीन घन्टो बाद संपर्क करे कह कर अपनी बात रही जिसपर आरोपी एजेंट ने मेरे पास गाड़ी है आप कहा मिलेंगे मै आ जाऊंगा कहा तो मृतिका के पति ने दो घन्टो बाद अपने कार्यालय आने की बात कही जिसपर आरोपी दो घन्टो बात पति के कार्यालय पहुच गया तो मृतिका के पति ने उसे अपने घर ले जा कर ठंडा, अस्क्रिम और नास्ता कराते हुए पूरी जानकारी ली जिसपर कुछ दस्तावेज देते हुए बाकि कल देने की बात कही लेकिन आरोपी एजेंट द्वारा बार – बार मृतिका का मेडिकल रिपोर्ट और एफआईआर की कॉपी मांगी जिसपर पति अमिन ने यह सभी दस्तावेज चिरमिरी में है जिसपर मामला चल रहा है वह मेरे ससुर के पास मिलेंगे की बात कही लेकिन आरोपी द्वारा पति को मोटी रकम का प्रलोभन देते हुए कहा की वह आपकी पत्नी माँ बाप को छोड़ो आपको कुछ नहीं मिलेगा जिसकी बात को पति मोहम्मद अमिन ने काटते हुए कहा की दोनों परिवार मेरा है चाहे उनको मिले या मुझे कोई दिक्कत नहीं मै अपने ससुर का दमाद नहीं उनका लड़का हूँ आप कल आये बाकि आधार कार्ड और निवास प्रमाण पात्र कल मिलेगा जिसपर आरोपी एजेंट वहा चला गया घर से बाहर निकलता देख मृतिका के भाई जो अपने जीजा के साथ रेल्वे में कार्यरत होते हुए साथ मै रह रहा है जो अपने जीजा से आरोपी एजेंट की पहचान करते हुए पूरी जानकारी दी तब जा कर मामले का खुलासा हुआ जिसपर आरोपी एजेंट द्वारा बाकि दस्तावेज की बात पर आज पुनः मृतिका के पति से संपर्क करने पर आरोपी एलआईसी एंजेट सागर लकड़ा को उसके दो सहयोगी के साथ बताए हुए स्थान पर पहुच कर धर दबोचा और जम कर धुनाई कर दी और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया चुकी मामला की जानकारी नहीं होने पर आरोपी द्वारा स्थानीय पुलिस को भी घुमाते हुए उल्टा पीड़ित पति पर अपहरण कर बंधक बनाते हुए मारपीट करने की बात कही गई लेकिन थाना प्रभारी को आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद से पुरे मामले की मिडिया द्वारा फोन कर जानकारी और पीड़ित परिवार के पेश किये दस्तावेजो के आधार पर आरोपी को मोटी रकम के साथ अपनी हिरासत में लिया है और विवेचना की जा रही है ।।

नफर सिद्दीकी थाना प्रभारी सीविल लाईन बिलासपुर – मामले की सही जानकारी नहीं होने पर आरोपी द्वारा कई बार झूटी जानकारी दी गई लेकिन मिडिया बंदुओं द्वारा मिली जानकारी और मृतिका के पति द्वारा दिए शिकायत पत्र के साथ दस्तावेजो के आधार पर आरोपी को मोटी रकम के साथ अपनी हिरासत में लेते हुए विवेचना की जा रही है।

error: Content is protected !!