Advertisement Carousel

कोरबा की बेटियां अब ऑस्‍ट्रेलिया में दिखाएंगी अपने खेल का जौहर, अंडर-15 नेटबॉल पैसि‍फिक स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप में हुआ चयन

कोरबा / छत्‍तीसगढ कोरबा जिले से लेकर अंतरराज्यीय स्तर पर खेल प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी कोरबा की दो बेटियां अब एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया) में अपने खेल का जौहर दिखाएंगी। वहां होने वाली अंडर-15 नेटबॉल पैसि‍फिक स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप 2017 के लिए कोरबा की दो बेटियों को चुन लिया गया है।

चैम्पियनशिप के लिए जिन दो लड़कियों को चुना गया है उनमें शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पीडब्ल्यूडी रामपुर की दसवीं की छात्रा आरती चौहान और आठवीं की छात्रा खुशबू चंद्रा हैं। यह दोनों अब विदेशी धरती पर छत्तीसगढ़ और देश का मान बढ़ाएंगी। ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही नेटबॉल पैसिफिक स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप 2017 के लिए बनाई गई अंडर-15 आयु वर्ग की भारतीय बालिका टीम में छत्तीसगढ़ से कुल 7 लड़कियों को चुना गया है। इनमें आरती और खुशबू के अलावा भाठापारा के ग्राम तरेंगा से 4 और बिलासपुर की एक लड़की भी शामिल है।

error: Content is protected !!