कोरिया – चिरमिरी / काले हीरे की नगरी चिरिमिरी पोंडी एसईसीएल के सब स्टेशन में अचानक आग लगने से अफ़रा तफ़री मच गईं, वही आग लगने से पुरा का पुरा ट्रांसफार्मर जल कर खाख हो गया। फिलहाल कई इलाकों में अंधेरा कायम है।
देखें वीडियों……
एक जानकारी के अनुसार लगभग 2:30 बजे पोंडी वेस्ट चिरिमिरी के सब स्टेशन में अचानक लोगो ने देखा की धुँआ निकल रहा है। जब पास जाकर देखा गया तो पूरा सब स्टेशन धुं-धुं कर जल रहा था। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगो ने एसईसीएल व नगर निगम को दी। पर नगर निगम की भी गाडी आग लगने के 1घण्टे बाद पहुँची जो की एक बहोत बड़ी लापरवाही मानी जाती है और पहली फ़ायर बिग्रेड की गाड़ी लाई गई। उस फायर वाहन का पानी निकलने वाली जगह का चूड़ी ख़राब होने की वजह से दूसरी दमकल की गाड़ी पहुँची तब जा कर आग पे काबू पाया गया।
ज्ञात हो कि आग के जलने की ख़बर सुनते ही उक्त जगह पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।इसके साथ ही लोगो ने भी आग को काबू करने हेतु भरपूर प्रयास किया। हालाँकि इस आग के लगने से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। पर आग कैसे और क्यूँ लगी ये एसईसीएल कहने से मुकर रहा है।
गौरतलब है की इस सब स्टेशन से लेबर ब्लाक, आटेशन ब्लाक, चीफ़ हॉउस, 96 कॉलोनी, 44 कॉलोनी व अन्य जगहों पर बिजली सप्लाई की जाती थी। जो की अब इस सब स्टेशन के जल जाने से पुरी तरह बिजली आपूर्ति ठप हो गई है और आज घटना के दूसरे दिन भी इलाको में अंधेरा कायम है। बिजली नही होने की वजह से स्थानीय लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुरे घटनाक्रम में जब एसईसीएल के अधिकारी से बात करना चाहा तो वे कुछ भी कहने से मुकर रहे है, इससे यह साफ़ जाहिर होता है, की एसईसीएल की एक बहोत बड़ी लापरवाही आज सामने देखने को मिली। पहले भी इस सब स्टेशन का ट्रांसफार्मर कई बार आग के हवाले हो चूका है पर इस ओर एसईसीएल का कोई ध्यान नहीं है।
