Advertisement Carousel

स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2018 के तहत चिरमिरी की जनता को जागरूक करने पहुंचे छोटा भीम चिरमिरी

कोरिया चिरिमिरी / आज स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2018 के तहत नगर निगम चिरमिरी में स्वच्छता रैली में स्वच्छ्ता का संदेश देने पहुंचे छोटा भीम।

छोटे भीम ने चिरमिरी की जनता को दी स्वच्छ्ता का संदेश छोटा भीम से चिरमिरी की जनता व बच्चों ने बहोत सी बातें सीखी। इस छोटा भीम स्वच्छ्ता रैली में स्व सहायता समूह की महिलाएं व हल्दीबाड़ी शा.उ.मा.विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2018 के मिशन को सफल बनाया।

इस रैली में महापौर के डोमरु रेड्डी सहित सभापति कीर्तिवासो, आयुक्त बीआर चौहान, एमआईसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, रज्जाक खान, मनोज भोय, संजय दुबे, श्याम देशपाण्डये, कनक साय, सम्पा सिन्हा, लिबी मेम, उमाशंकर साहू, राहुल भाई पटेल, संदीप सोनवानी व स्थानीय नागरिक भी छोटाभीम के कार्यक्रम में काफी हर्सोल्लास के साथ शामिल रहे।

error: Content is protected !!