Advertisement Carousel

5 के बजाए 4 दिन का होगा टेस्ट क्रिकेट मैच

नई दिल्ली / टेस्ट क्रिकेट को अब पांच दिनों से घटाकर चार दिनों का किया जाएगा और हर दिन 90 की जगह अब 98 ओवर का खेल होगा।

आईपीएल और टी-20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता का असर अब टेस्ट क्रिकेट पर भी देखा जा रहा है। आईसीसी इसी के मद्देनज़र अब टेस्ट क्रिकेट में प्रायोगिक तौर पर कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है। टेस्ट क्रिकेट को अब पांच दिनों से घटाकर चार दिनों का किया जाएगा और हर दिन 90 की जगह अब 98 ओवर का खेल होगा।

इस प्रयोग की शुरूआत आज से द. अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच पोर्ट एलिज़ाबेथ टेस्ट में शुरु होने वाले डे नाउट टेस्ट से होगी। चार दिवसीय टेस्ट में प्रतिदिन आधे घंटे का अतिरिक्त खेल होगा। खेल के पहले दोनों सेशन दो घंटे के बजाय दो घंटे 15 मिनट के होंगे। पहली पारी में फॉलोआन के लिये 150 रन की बढ़त काफी होगी जबकि पांच दिवसीय प्रारूप में यह करीब 200 रन है।

error: Content is protected !!