Advertisement Carousel

बारह सिंघा तालाब में डुबा, जगंल से गावँ की ओर आने से ग्रामीणों ने दौड़ाया था

कोरिया / जंगल से भटक कर एक नर बारह सिंघा ग्राम धनपुर पहुँचा गया था। भयभीत ग्रामीणों ने उसे दौड़ाया जिस पर बारह सिंघा जान बचाने तालाब में जा घुसा। सुचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने रात में घायल अवस्था में बारह सिंघा को तालाब से निकाला कर सोनहत नर्सरी में रखा दिया है। बताया जा रहा है कि बारहसिंघा का उपचार किया जा रहा है जिसके बाद उसे गुरूघासीदास नेशनल पार्क में छोड़ा जायगा। यह पुरा मामला वन परिक्षेत्र देवगढ़ का है।

error: Content is protected !!