Advertisement Carousel

अबकी जोगी और रमन होंगे आमने – सामने, जोगी बाेले – अब चुनाव में सीधे मुख्यमंत्री को चुनौती दूंगा, देखें वीडियों…


रायपुर / आगामी दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार राजनांदगांव विधानसभा में सबकी निगाहें टिकी रहेंगी क्योंकि वहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जोगी ने ऐलान कर दिया है कि वे मुख्यमंत्री के खिलाफ ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि इस बार चुनाव रमन और जोगी के बीच ही होगा, इसलिए चुनाव मैदान में भी यही दोनों नाम आमने-सामने होंगे। चुनावी शंखनाद के लिए जोगी बाकायदा 11 फरवरी को राजनांदगांव जा रहे हैं और वहां पर अनूठा आयोजन करेंगे — जोगी के साथ-एक शाम।

 
देखें वीडियों – अजीत जोगी ने अधिकृत वक्तव्य में क्या कहा:- https://youtu.be/QcM1lyqvN_c

जोगी बोले —-
छत्तीसगढ़ में सीधा मुकाबला रमन और जोगी के बीच होगा, जनता की निराशा और आशा के बीच होगा। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने निरंतर पिछले चौदह वर्षों से मेरी पारिवारिक, राजनितिक और सामाजिक हत्या करने का प्रयास किया है। अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने मेरे पुत्र को झूठे मामलों में फंसा कर मेरी पारिवारिक हत्या का प्रयास किया। उच्चतम न्यायालय ने मेरे पुत्र को झूठे मामलों से बाइज्ज़त बरी कर दिया। अपने दुसरे कार्यकाल में रमन सिंह ने मुझ पर हत्या और डकैती का झूठा मामला बनाया और मेरी राजनितिक हत्या का प्रयास किया। इस मामले को भी न्यायालय ने सिरे से खारिज कर दिया और अब अपने तीसरे कार्यकाल में उन्होंने मेरी जाति, मेरा सामाजिक अस्तित्व मिटाने के लिए हाई पॉवरड कमिटी का सहारा लिया, लेकिन हाई पॉवरड कमिटी को ही माननीय उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया। इस प्रकार डॉ रमन सिंह ने हर वो षड़यंत्र रचा, जिससे मेरा और मेरे परिवार का नामो निशान छत्तीसगढ़ से मिट जाए। क्योंकि वो भली-भाँती जानते हैं कि “जोगी” ही उनको सत्ता से हटा सकता है। पिछले चौदह वर्षों से डॉ रमन सिंह, कुछ विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर ​मुझे मिटाने के एजेंडे पर काम करते रहे हैं। अनेकों बार डॉ रमन सिंह द्वारा षड़यंत्र पूर्वक मेरे विरुद्ध उत्पन्न की गयी राजनितिक परिस्थितियों का मैंने, मेरे परिवार ने और मेरे लाखों समर्थकों ने डटकर सामना किया है। यही कारण है कि हर चुनौती के साथ छत्तीसगढ़ में मेरा जनाधार कई गुना बढ़ा। जनता का मुझ पर विशवास कई गुना बढ़ा। इस बार अपने दम पर, छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के दम पर, मैं मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के विरुद्ध चुनाव लड़कर, छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव का एजेंडा सेट कर रहा हूँ। छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरा देश चाहता है कि मुकाबला रमन-जोगी के बीच हो। यही तर्कसंगत है, यही न्यायसंगत है और यही जनता चाहती है। भगवान् राम ने सीता माता के लिए रावण से युद्ध किया था। उसी तरह मैं अपने छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़वासियों को बचाने के लिए रमन सिंह से मुकाबला कर रहा हूँ । चारों तरफ त्राहि और लूट से जनता त्रस्त हो चुकी है। मेरे जीवन का केवल एकमेव उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ की जनता को कुशासन से मुक्त कर अमीर धरती गरीब लोग के अभिशाप को मिटाऊँ और छत्तीसगढ़ को देश का सबसे अग्रणी और विकसित राज्य बनाऊं। चौदह साल के वनवास के बाद अब इतिहास बनाने का समय आ गया है और मैं पूरी तरह तैयार हूँ।
 

error: Content is protected !!