अम्बिकापुर / छत्तीसगगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ लुंड्रा इकाई द्वारा सम्मान समारोह व संगठन के विकासखण्ड इकाई के बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नव नियुक्त प्रांतीय पदाधिकारियों हरेन्द्र सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष, रंजय सिंह प्रांतीय महामंत्री, अमित सिंह संभागीय मीडिया प्रभारी एवं जिलाध्यक्षय मनोज वर्मा, जिला महामंत्री अरविंद सिंह स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात प्रांतीय पदाधिकारियों के स्वागत एवं जिला पदाधिकारियों के स्वागत से किया गया। लुंड्रा विकासखण्ड इकाई के अध्यक्ष रणबीर सिंह चौहान, जिला सलाहकार समिति के सदस्य अनिल तिग्गा, जिला प्रसार प्रचार सचिव उजीत मानिकपुरी, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष श्री बुंदलेस्वर सिंह, उपाध्यक्ष नवसाद अली सत्य प्रकाश सिन्हा, ब्लॉक महामंत्री अजीमुलहक अंसारी सचिव अरविंद राठौर सहित उपस्थित सभी शिक्षाकर्मी ने फूल माला से स्वागत किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले व प्रांत के शिक्षाकर्मियों का स्नेह है जो उन्हें संगठन के लिए कार्य करते रहने को प्रेरित करता है। हम जिले सहित संभाग व प्रांत के हर एक शिक्षाकर्मी की समस्या को उठाते रहेंगे बस इसी तरह आप सभी का स्नेह और सद्भाव सदैव बना रहे।
अपने उद्बोधन में अध्यक्ष रणबीर सिंह ने विकासखंड में लंबित के समस्यओं जैसे सेवापुस्तिका संधारण, विभागीय अनुमति, एरियर्स राशि भुगतान के साथ साथ कई समस्याओं का जिक्र किया । श्री सिंह ने बताया कि लुंड्रा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विभागीय अनुमति के लिए साथियों द्वारा दिये गए आवेदन काफी लंबे समय से लंबित है आवेदन पत्रों की संख्या लगभग 93 है, साथ ही लंबे समय से सेवा पुस्तिका का अद्यतन स्थिति में संधारण नहीं हुआ है, कई साथियों के एरियर्स राशि का गणना एवं पूर्व में तैयार गणना पत्रक का एरियर्स राशि का भुगतान लंबित है जिसमे सर्व शिक्षा अभियान विभाग प्रमुख है। अब तो हर महीने के 5 तारीख तक वेतन भुगतान तो सपने जैसा हो गया है। श्री सिंह ने उक्त समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रांतीय एव जिला पदाधिकारियों से सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु अपील की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय व जिला पदाधिकारियों ने ने हर प्रकार के सहयोग का भरोषा दिलाया।
इस दौरान लुंड्रा विकासखण्ड इकाई के अध्यक्ष रणबीर सिंह चौहान, जिला सलाहकार समिति के सदस्य अनिल तिग्गा, जिला प्रसार प्रचार सचिव उजीत मानिकपुरी, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष बुंदलेस्वर सिंह, उपाध्यक्ष नवसाद अली सत्य प्रकाश सिन्हा, ब्लॉक महामंत्री अजीमुलहक अंसारी सचिव अरविंद राठौर सहित अन्य शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।
