कोरिया / मंगलवार शाम विश्राम भवन बैकुंठपुर में श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े के साथ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी आईएएस अंकित आंनद की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या के समाधान हेतु चर्चा की गई।
लगभग 1.5 घण्टे चली इस बैठक में डायरेक्टर एच आर नरवरे, सी.ई. बजरंग मिश्रा, ए.सी.राजेश लकड़ा, कार्यपालन अभियंता राजेश ठाकुर समेत बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारी शामिल थे। बैठक में श्रम मंत्री ने एमडी अंकित आंनद को क्षेत्र में कई स्थानों पर व्याप्त बिजली की समस्या से अवगत कराया। श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने फूलपुर और विधायक आदर्श ग्राम बुढ़ार में सब स्टेशन लगाने की बात कही जिससे इन क्षेत्रों में बिजली की समस्या का स्थायी हल हो सकेगा। नगरपालिका बैकुंठपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 धौराटिकुरा को शहरी फीडर से जोड़ने,कई जगह खराब हो चुके ट्रांसफार्मर को बदलने, मुख्यमंत्री मजरा टोला योजना के तहत छुटे गांव को शामिल करने हेतु 4 करोड़ की स्वीकृति देने, सागर तालाब छिंदडाँड़ के पास 7 विद्युत पोल,छुरीगढ़ धाम के पास 3 विद्युत पोल, नगरपालिका शिवपुर चरचा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 शिवपुर में 30-35 विद्युत पोल और 1 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की सहमति बनी। इसके अलावा नगरपालिका शिवपुर चरचा अंतर्गत एसईसीएल की जमीन में रह रहे लोगो को बिजली कनेक्शन देने पर सहमति बनी, जिसके लिए तत्काल श्रम मंत्री ने एसईसीएल के जीएम से चर्चा की। इसके साथ ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में जहां पर भी छोटी-छोटी समस्याएं हैं उनके निराकरण के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया।