Advertisement Carousel

14 सालो से रमनेरिया से ग्रसित है अजीत जोगी : विकास तिवारी

रायपुर / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुये कहा कि अजीत जोगी को “रमनेरिया” हुआ है।

अंतागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी की खरीद-फरोक्त टेपकांड को पूरे देश ने सुना था जिसके छजका प्रमुख उनके पुत्र अमित जोगी और मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डाॅ. पुनीत गुप्ता का टेपकांड में वार्तालाप से स्पष्ट या कि करोड़ो रूपयो का लालच देकर तब के कांग्रेस प्रत्याशी मंगतूराम पवार को भाजपा में शामिल करवाया गया और रमन सरकार के मंत्री मूणत के बंगले से करोड़ो रूपया लेनदेन की बात की गयी थी। पिछले 14 वर्षो से छजका प्रमुख अजीत जोगी “रमनेरिया” से ग्रसित है। अजीत जोगी रमन सिंह से चुनाव हारते ही रमन सिंह के आकर्षण के ग्रसित हो गये। ऐसा उदाहरण विश्व राजनीतिक के इतिहास में नहीं मिलता है।

error: Content is protected !!