Advertisement Carousel

6 लाख रूपये के गांजा सहित 3 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, स्कार्पियो से कर रहे थे गांजा तस्करी


** स्कार्पियो वाहन सहित कुल वजन 106.646 किलोग्राम (एक क्विंटल छः किलो छः सौ छियालिस ग्राम) गांजा जप्त
** बरामद गांजे का बाजार मूल्य करीब 06 लाख रूपये
** उड़ीसा राज्य के मलकानगिरी से गांजा को उ0प्र0 ले जा रहे थे

कोण्डागांव / कोण्डागांव में पुलिस को एक बार फिर मादक पदार्थो को पकड़ने में सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि 6 लाख रूपये के गांजा सहित 3 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े है यह स्कार्पियो से गांजा तस्करी कर रहे थे। उड़ीसा राज्य के मलकानगिरी से गांजा को उ0प्र0 ले जा रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।

पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव डाॅ. अभिषेक पल्लवा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव देवचरण पटेल के पर्यवेक्षण में गांजा तस्करों पर कार्यवाही वास्ते लगातार पुलिस काम कर रही है, इसी तारतम्य में मुखबीर फरसगांव पुलिस को सूचना मिली की एक सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक सी.जी. 14 एम.जी. 0884 में कुछ व्यक्ति अवैध लाभ कमाने के लिये मादक प्रदार्थ गांजा लेकर जगदलपुर से फरसगांव की ओर आ रहे है कि सूचना पर कार्यवाही वास्ते फरसगांव पुलिस रवाना हुई थी। वाहन को थाने के पास रोककर पूछछात किया गया स्कार्पियो वाहन की चेंकिग की गई। जिसमें सीट के नीचे व पीछे डिक्की में 20 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा छुपाकर रखा हुआ था। जिसकी कूल वजन 106.646 किलो ग्राम बरामद किया गया। वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम

1- तोकेश्वर बंजारा पिता स्व. शिवराम बंजारा जाति नाई उम्र 37 वर्ष निवासी घोघरा लकरामुण्डा थाना बागबहार जिला जशपुर छ.ग
2- ताराचंद बंजारा पिता श्रीचंद बंजारा जाति नाई उम्र 25 वर्ष निवासी कोतबा झिंगरेल पारा वार्ड नम्बर 11 थाना बागबहार जिला जषपुर छ.ग.
3- मुख्तार अंसारी पिता ईमामुदिन अंसारी उम्र 23 वर्ष जाति मुस्लिम निवासी दबगड़ी बरबसपुर पोस्ट सरसी थाना प्रतापपुर जिला सुरजपुर

ने अवैध मादक पदार्थ गांजा उड़ीसा से खरीदीकर बिक्री हेतु उत्तर प्रदेश ले जाना बताये आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करते पाये जाने से उनके विरूद्ध थाना फरसगांव में अपराध क्रमांक 34/2018 धारा 20-बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

error: Content is protected !!