कोरिया / नाबालिग बालिका के दुष्कर्म व हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पटना थाने के कुडेली इलाके में हुई थी घटना और घटना को फांसी का रूप दिया गया था। पुरे मामले में कोरिया पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर ही आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेलने में सफलता पाई है।
मामले में पुलिस ने बताया कि दिनांक 25.04.2018 को सूचक बनवारी लाल राजवाडे़ पिता अमोल साय राजवाड़े उम्र 35 साल जाति रजवार सा. बांधपारा कुडेली का थाना पटना में बताया कि एक अज्ञात बालिका का शव कोड़ाकू पारा मउहारी में महुआ पेड़ से फासी लगाकर लटका हुआ है।
सूचना पर घटना स्थल पर त्वरित रूप से पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल शर्मा, थाना प्रभारी पटना एवं क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। थाना पटना में मर्ग क्र. 28/18 धारा 174 जा. फौ. कायम कर जांच पंचनामा में लिया गया। मर्ग जांच एवं शार्ट पी.एम.रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि मृतिका के साथ व्यक्ति के द्वारा बलात्कार कर मारपीट हत्या कर मृतिका को फांसी पर लटका दिया है। जिस पर थाना पटना में अपराध क्र.89/18 धारा 376(क) 376(2)(ध) 302,201,363,366 भादवि. एवं 06 पाक्सो एक्ट कायम किया गया।
चूंकि मामला नाबालिक बालिका से संबंधित होने के कारण पुलिस अधीक्षक विवके शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पूलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना पटना की टीम को बारीकी से पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।
जांच पतासाजी के दौरान पाया गया कि मृतिक को दिनांक 24.04.18 के रात्रि 8.00 बजे लगभग ग्राम कसरा के कृष्णा तिर्की उर्फ दुर्गा एवं अन्य दो लोगो के द्वारा बहला फुसला कर मोटर सायकल क्र.साजी 16 सीडी0328 में बैठाकर ग्राम तोलगा थाना खडगवां शादी में ले गया हैं। जानकारी पर संदेही कृष्णा तिर्की उर्फ दुर्गा के द्वारा घटना दिनांक 24.04.2018 को रात्रि में मृतिका के साथ बलात्कार करना एवं मृतिका के द्वारा अपने घर ले जाने एवं साथ रखने का दबाव बनाने पर विवाद होने के कारण मृतिका को मारपीट कर हत्या कर दिया था। हत्या की बात को छुपाने के लिए मृतिका के गले में गमछा बांधकर फांसी पर महुआ के पेड़ में लटका देना बताया। आरोपी कृष्णा के द्वारा सम्पूर्ण घटना क्रम को घटित करना सवीकार किया।
नाबालिक मृतिका को घर से कृष्णा तिर्की के साथ मोटर सायकल से भगाने में गोरेलाल खलखों पिता जीवन लाल उम्र 18 साल सा. कसरा गौटियापारा थाना पटना एवं एक अन्य आरोपी सहयोग किये है।प्रकरण में आरोपीयों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजने की कार्यवाही एवं जांच विवेचना जारी है।
मामले की खुलासे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती सोनिया उके, क्राईम ब्रांच प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत,थाना प्रभारी पटना उप निरी, आनन्द सोनी, सउनि, शिवकुमार यादव, दिनेश्वर रवि, धनन्जय सिंह, प्र.आर, शशिभूषण, दीपक पाण्डेय, मुमताज खान , अजय पाया केंवट, मनमोहन विश्वकर्मा, मनोज सुनहरे, सलिम मलिक का योगदान सराहनीय रहा।
