Advertisement Carousel

कच्चे घर पर गिरी मस्जिद की मीनार, मां बेटे की मौत

बलरामपुर / उत्तर प्रदेश – मौसम के बदले मिजाज ने रविवार देर रात अवध के कई जिलों में जमकर कहर ढाया। तेज आंधी तूफान के चलते बलरामपुर के महाराजगंज थाना क्षेत्र में मस्जिद की मीनार गिर जाने से मां-बेटे की मौत हो गई।

पुलिस ने आज बताया कि कल रात आयी आँधी से महराजगंज तराई थानाक्षेत्र के दुल्हिनडीह गाँव में खपरैल मकान में सो रहे वसीम के परिवार पर बगल की मस्जिद की मीनार टूट कर गिर पड़ी ।

पुलिस के अनुसार मेहरुन्निशा :28: और उसके बेटे मुनीर :3: की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी जबकि मोहसिन और सना गम्भीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने बताया कि गाँव वालों की मदद से बच्चों को निकाला गया । घायल बच्चों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने बताया कि मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है ।

error: Content is protected !!