रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मई के वेतन में 1 जनवरी 2018 से एरियर के साथ मिल सकता है। जबकि एरियर भुगतान पर अभी फैसला नहीं लिया गया है।
छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम के तहत वेतन संरचना के अतर्गत शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 5 प्रतिशत की वृद्धी की गई है। बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि मई 2018 के वेतन के साथ कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा। फिलहाल सरकार ने एरियर भुगतान पर फैसला नहीं लिया है।
सरकार ने महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार पर करने का फैसला किया है। इसमें विशेष वेतन, व्यक्तिगत वेतन शामिल नहीं है।
