कोरिया / वीर फाउंडेशन अंतर्गत संचालित वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित JPL- जनता प्रीमियर लीग फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मनेंद्रगर में गुरुवार को 4 मुकाबले खेले गए।

क्लब के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पहला मैच लिटिल चेम्प और अवेंजर्स 11 के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अवेंजर्स ने निर्धारित ओवरों में 91 रन बनाए जिसके जबाव में लिटिल चेम्प 75 रन ही बना सकी और 16 रन से मैच हार गई। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए लिटिल चेम्प के खिलाड़ी गौरव चेलकर 30 बॉल पर 48 रन बनाने पर मैन आफ द मैच चुना गया।
दिन का दूसरा मैच डी पॉइंट बॉयज मनेन्द्रगढ़ और गोदरिपारा के बीच खेला गया जिसमें गोदरिपारा ने 105 रन के लक्ष्य को पार कर जीत हासिल की इस मैच के नायक उमेश रहे।
दिन का तीसरा मैच किंग्स 11 मनेन्द्रगढ़ और ecb खड़गवां के मध्य हुआ, जिसमें मनेन्द्रगढ़ के 83 रन के जबाव में खड़गवां ने 5 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया।
दिन का चौथा और आखरी मैच चिरमिरी और रेलवे मनेन्द्रगढ़ के बीच खेला गया जिसमें निर्धारित 10 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए चिरमिरी ने 81 रन बनाये जिसके जबाव में मनेन्द्रगढ़ ने 9 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले शेष को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
