Advertisement Carousel

श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को निशुल्क साइकिल वितरण किया

** मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम विजयनगर में सम्पन्न
वसीम बारी, रामानुजगंज / मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना के तहत आज ग्राम पंचायत विजयनगर में स्थित हाईस्कूल के प्रांगण में रामचन्द्रपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्री आयाम, जनपद प्रतिनिधि दिवाकर द्विवेदी, भाजपा महामंत्री मेहीलाल आयाम, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी पवन कश्यप, कृष्णा यादव के गरिमामयी उपस्थिति में विकास खण्ड रामचन्द्रपुर, वाड्रफनगर एवं बलरामपुर के हितग्राहियों को साइकिल प्रदान किया गया।

छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। निशुल्क साइकिल पाकर श्रमिकों में हर्ष ब्याप्त है। इस अवसर पर श्रम कल्याण निरीक्षक अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि
छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक निर्माण श्रमिकों के लिए 26 एवं असंगठित कर्मकारों के लिए 37 प्रकार की योजनाएं संचालित है। पूर्व में निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित योजना मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण की बाध्यता छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समाप्त की गई है। श्रम विभाग द्वारा असंगठित कर्मकारों के लिए 37 प्रकार की योजनाएं जिसमें मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार साइकिल सहायता योजना, मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सिलाई मशीन सहायता योजना, अटल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सिलिकोसिस (बीमारी) से पीड़ित श्रमिकों के लिए आर्थिक एवं पुनर्वास सहायता योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रम अन्ना सहायता योजना, असंगठित कर्मकार अंत्येष्टि सहायता योजना, मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार इज्जात मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना, ई-रिक्शा सहायता योजना, ई-ठेला सहायता योजना, स्मार्ट वेडिंग कार्ट (रेडिमेड किचन) सहायता योजना, कचरा बिनने वाले के लिए सुरक्षा उपकरण सहायता योजना, मुख्यमंत्री राउत, चरवाहा एवं दूध दुहने वाले साइकिल सहायता योजना, असंगठित कर्मकार समाचार-पत्र हॉकर सायकल सहायता योजना, धोबी के लिए आवश्यक उपकरण सहायता योजना, मुख्यमंत्री कोटवार सायकल एवं टार्च सहायता योजना, फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता के लिए तराजू, बाट एवं टोकरी सहायता योजना, नाई के लिए आवश्यक उपकरण सहायता योजना, असंगठित कर्मकारों के बधाों के लिए छात्रवृत्ति योजना, असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना, असंगठित कर्मकार विवाह सहायता योजना, सफाई कर्मकार कौशल उन्नयन योजना, सफाई कर्मकार के बधो के लिए छात्रवृत्ति योजना, सफाई कर्मकार के पुत्र-पुत्री के लिए विशेष कोचिंग योजना, सफाई कर्मकार बाह्य रोगी चिकित्सा सहायता योजना, सफाई कर्मकार पुत्र-पुत्री सायकल सहायता योजना, सफाई कर्मकार प्रसूति सहायता योजना, सफाई कर्मकार विवाह योजना, सफाई कर्मकार के लिए आवश्यक उपकरण सहायता योजना, ठेका श्रमिक एवं हमाल श्रमिक बाह्य रोगी चिकित्सा सहायता योजना, ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक के बधाों के लिए छात्रवृत्ति योजना, ठेका, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति सहायता योजना, विवाह योजना, हमाल के लिए जूता, हुक एवं महिला हमाल के लिए सूपा और टोकरी सहायता योजना, घरेलू महिला कामगार साइकिकल, छतरी, चप्पल, जूता सहायता योजना, घरेलू महिला कामगार कौशल उन्नायन एवं ठेका श्रमिक, हमाल तथा घरेलू महिला कामगार परिवार सशक्तिकरण योजना संचालित हैं।

उक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिये श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीयन आवश्यक है। जिन श्रमिकों का पंजीयन नहीं हुआ है वह श्रम विभाग के वेबसाईट सीजीलेबर डॉट एनआईसी डॉट इन में पंजीयन करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए श्रम पदाधिकारी कार्यालय बलरामपुर में संपर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!