कोरिया / कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन में गठित जांच दल द्वारा विगत 1 नवंबर को खाद्य विभाग के अमले एवं कृषि उपज मंडी बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़ के अमले द्वारा जिले में धान का अवैध संग्रहण करने वाले कोचियां-बिचैलियोें पर छापेमार कार्यवाही की गई।
जिसमें मेसर्स आफताब ट्रेडर्स बैकुण्ठपुर में 200 क्विंटल, मेसर्स अम्बिका ट्रेडर्स पोडी बचरा में 20 क्विंटल एवं मेसर्स दिनेष कुमार यादव पोडी बचरा में 12 क्विंटल धान बिना किसी दस्तावेज के अधार पर संग्रहण करते पाये जाने पर जप्त कर लिया गया। मंडी अधिनियम के तहत जप्त धान का मूल्य 4 लाख 6 हजार रूपये है।
कलेक्टर श्री दुग्गा ने इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रखने एवं ऐसा कार्य करते पाये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

