केन्या / आत्मघाती हमले और गोलीबारी में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो नैरोबी में पांच साल बाद इस तरह का यह पहला आतंकवादी हमला है. इस हमले से पूरा नौरोबी शहर डरा हुआ है. इमारत के आस-पास रहने वाले लोगों में खौफ का माहौल है. हालांकि किसी भी अधिकारी ने औपचारिक तौर पर अब तक घायलों और मृतकों की संख्या का खुलासा नहीं किया है. सभी अधिकारी हालातों को काबू करने का प्रयास करने में जुटे हुए हैं.

हमला पांच सितारा डुस्टीडी-2 होटल परिसर में हुआ. उसमें 101 कमरों का होटल, रेस्तरां, और कई स्थानीय तथा अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के दफ्तर हैं. हमला स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे एक जोरदार धमाके से शुरू हुआ. आतंकवादी गतिविधियों पर निगरानी रखने वाले एक खुफिया समूह की वेबसाइट के मुताबिक अलकायदा से जुड़े सोमालिया के आतंकी संगठन अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है. उसने 2013 में भी नैरोबी के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी इसी तरह का हमला किया था. केन्याई पुलिस प्रमुख जोसेफ बोईनेट ने कहा, “इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि यह आपराधिक गतिविधि तीन बजे आई एंड एम बैंक में पार्किंग में खड़े तीन वाहनों और ड्यूसिट होटल में धमाके के साथ शुरू हुई थी.”
