Advertisement Carousel

कोरिया में गौ सेवकों की अनूठी पहल, रोटी बैंक का हुआ शुभारंभ, पूर्व मंत्री भैयालाल ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

कोरिया / गौ रक्षा वाहनी की पहल से बैकुण्ठपुर में गौ रोटी बैंक रिक्शा का आज शुभारंभ किया गया।

आपको बता दे कि गौ रोटी बैंक रिक्शा का प्रेमा बाग मंदिर में नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे के विधिवत पुजा अर्चना उपरांत रोटी बैंक को रवाना किया गया। जो कि प्रेमाबाग से शहर के ह्रदय स्थल घड़ी चौक पहुची।

जहाँ छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने झंडी दिखा कर इस चलती फिरती बैंक को रवाना किया।

राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहनी जिला कोरिया के अध्यक्ष अनुराग दुबे ने बताया कि रोटी बैंक रिक्शा जो प्रत्येक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शहर भम्रण करेगी और इस चलती फिरती रोटी बैंक सर्व प्रथम बाल मंदिर से होते हुए नए बस स्टैंड, प्रेमा बाग मंदिर, बाबू कॉलोनी, गढेल पारा, जेल रोड, बाजार पारा, एमएलए नगर, जूना पारा, शर्मा क्लीनिक, महल पारा, शिवा राइस मील और फिर वहां से वापसी होते हुए डबरी पारा, भवानी तिगड्डा हो कर घड़ी चौक पहुचेगी और पुनः शाम को 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कचहरी पारा, शकुंतला कॉलोनी, स्टेट बैंक, एसईसीएल कॉलोनी, मेन रोड से बाईसागर रोड होते हुए स्कूल पारा, ओड़ेगी नाका तक जा कर वहां से वापस बाल मन्दिर में समाप्त होगी।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालमुकुंद मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेस शिवहरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुभाष साहू, कृष्ण बिहारी जायसवाल, अनिल खटीक, देवी प्रसाद मिश्रा, आशीष यादव, अनुराग दुबे, प्रभाकर सिंह, प्रसंग जयसवाल, अनूप अग्रवाल, विशाल सिंह, रिचेश सिंह, अखलेश गुप्ता, आशीष शुक्ला, अभय दुबे, अजीत पटवा, आयुष नामदेव, रजनीश गुप्ता, अमिताभ गुप्ता, छोटू गुप्ता, रितेश साहू, सुजीत सोनी, मिन्नू महाराज, विजय प्रजापति, आशिष गुप्ता, यूराज रजक, जगदीश जायसवाल, राकेश पैकरा, अजय जीवलानी सुनील शर्मा, राजेश सिंह व संदीप पटेल सहित भारी संख्या में गौ भक्त एवं गौ सेवक उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!