कोरिया चिरमिरी / मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल के समक्ष बुधवार को नगर पालिक निगम के वॉर्ड क्रमांक 32 गोदरीपारा के सैकड़ो की संख्या वार्डवासियो ने विधायक को समस्या सुनाई। समस्या सुनते ही विधायक डॉ. विनय ने अपने कार्यालय से उठकर सीधे वॉर्ड में पहुँच गए।
जहाँ उन्होंने पूरे वॉर्ड का निरीक्षण करते नाली में भरे कचरे के अंबार को देखकर तत्काल एसईसीएल कुरसिया के सिविल इंजीनियर का खरी-खोटी सुनाई।
इस दौरान रामपति वॉर्ड की महिला ने समस्या बताते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से इस वॉर्ड में में कचरों का अंबार लगा हुआ है जिससे बरसात का गंदा पानी सीधे घरो में प्रवेश करता है। जिससे बदबू होने के कारण कई गंभीर बीमारी भी हो सकती है इसके आलवा कृष्णा बनर्जी ने बताया कि पानी का पाइप लाइन फूटा हुआ है साथ ही सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। उक्त समस्या को देखते विधायक डॉ.विनय ने नगर पालिक निगम को नाली का टेंडर करवाने को निर्देशित किया।
गौरतलब है कि यहाँ सफाई व्यवस्था का हाल बदहाल हो चुका है वॉर्ड में पड़े कूड़े-करकट को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार यहाँ सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। वही सड़क भी गड्ढो में तब्दील हो चुका है आलम यह है कि अब इन सड़कों में चलना भी वार्डवासियो के लिए दूभर हो गया है।
इस दौरान प्रदीप प्रधान, अलेक्स, हैप्पी वधावन, राहुल पटेल, दीपक साहू, चन्द्रभान बर्मन, शिवराम प्रधान, संदीप दास के साथ सैकड़ो वार्डवासी मौजूद रहे।
