कोरिया / श्रावण मास के तीसरे सोमवार को आज जिला मुख्यालय से छुरीगढ़ पवित्र धाम मे जलाभिषेक करने कांवर यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। कांवर यात्रा का शुभारंभ छतीसगढ के पुर्व युवा खेल व श्रम कल्याण मंत्री भईया लाल राजवाड़े व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे के द्वारा किया गया।
कांवर यात्रा सुबह 9 बजे बैकुन्ठपुर के गेज नदी से जल भरकर प्रेमाबाग स्थित मन्दिर में पूजा अर्चना कर रवाना हुई।
बैकुन्ठपुर से 13 किलोमीटर छुरीगढ़ पावन धाम की यात्रा के दौरान कांवरियों का रास्ते भर विभिन्न समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान कांवरियों को जगह – जगह दूध और फल भी वितरण किया गया।
इस कांवर यात्रा में विशेष अतिथियों के अलावा शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों महिलाए, बड़े, बूढ़े व बच्चें शामिल हुए।
जिले के छुरीगढ़ पवित्र धाम मे जलाभिषेक व कांवर यात्रा के इस खास आयोजन की खास बातें यह रही कि 13 किलोमीटर पैदल यात्रा कर स्थानीय कांवरिया छुरीगढ़ के पवित्र धाम पहुँचे है।
बता दे कि यह आयोजन देवरहा सेवा समिति, गौ रक्षा वाहनी, महाकाल सेवा समिति, छुरीगढ़ विकास समिति के द्वारा पिछले कई वर्षो से आयोजित कराई जाती है।





