00 आरोपी प्रमोद मानिकपुरी थाना कोतवाली में धोखधड़ी के पुराने आरोप के तहत स्थाई वारण्टी भी था
00 आरोपी अलग-अलग शहरों में लुक छिप कर रहने का आदी
राजनांदगांव / थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस.चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक एस.एस.शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में ग्राम पनेका में घटित हत्या के प्रयास के आरोपी प्रमोद मानिकपुरी को FIR दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर तकनीकी शाखा स्टॉफ से मिली जानकारी की मदद् से पकड़ने में सफलता हासिल की है।
आरक्षक 1673 ओंकार कुर्रे, आर.1580 मुकेश गेन्ड्रे, आर.-1596 प्रितेश कामड़े ने पीछा कर आरोपी को अहिवारा के पास पकड़ने में सराहनीय कार्य किया।
दिनांक 13.09.19 को रात्रि 22ः30 बजे प्रार्थिया (पीड़िता) उम्र 32 साल निवासी न्यू सिविल लाईन नया बस स्टैण्ड राजनादगांव हाल महिला प्यून छात्रावास पनेका राजनांदगांव ने जिला अस्पताल राजनादगांव में देहाती नालसी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पति की मृत्यु के पश्चात् अनुकंपा नियुक्ति में उसे पियून का पद आदिवासी छात्रावास पनेका में मिला है दिनांक 13/09/2019 को लगभग 07ः30 बजे हॉस्टल की बच्ची को लेकर पनेका में ही डॉक्टर को दिखाने अपने एक्टिवा में ले गई थी जिसके सीने में दर्द था ईलाज के बाद लगभग 08ः30 बजे रात्रि जैसे ही प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास के गेट के पास स्कुल प्रागंण में पहुची आरोपी प्रमोद मानिकपुरी पीछे से आकर अपनी स्कूटर हीरो Duet क्रमांक CG 08 AB 4329 सामने अड़ा कर बच्ची को बोला तुम निकलो, पीड़िता को जान से मारने की नियत से देशी पिस्टल से एक फॉयर किया जिससे बचने के लिये प्रार्थिया ने बायां हाथ सामने की, गोली उसके बाएं हाथ को छिलते हुए निकल गई आरोपी ने दूसरा फॉयर जान से मारने की नियत से किया किन्तु देशी पिस्टल हाफ कॉग हाने से फस कर फॉयर नही हो पाया। प्रार्थिया और आरोपी के बीच हाथापाई भी हुई इसके बाद वह हॉस्टल तरफ अंदर की ओर भागी और घटना की जानकारी हॉस्टल स्टॉफ को दी जिन लोगों ने प्रार्थिया को जिला अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती कराया पीड़िता की रिपोर्ट पर बिना नंबरी नालसी दर्ज कर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 351/2019 धारा 341,307 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान घटना स्थल से 01 खाली खोखा के.एफ 7.62 बरामद किया गया थाना बसंतपुर पुलिस को मुखबिर के माध्यम् से आरोपी का मोबाईल नम्बर जो वह वर्तमान में उपयोग में ला रहा था मिला तकनीकी शाखा के माध्यम् से ट्रेकिंग में डालकर आरोपी का पीछा किया गया एवं अहिवारा के पास रोड में चलते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया और थाना बसंतपुर लाकर विधिवत् पूछताछ करने पर पता चला कि पीड़िता से उसकी मुलाकात भिलाई की एक मैडम के माध्यम् से जुनवानी में हुई थी जहां पीड़िता वॉर्डन का कार्य करती थी इसके बाद उसने अपनी पहली पत्नि को छोड़कर पीड़िता के साथ रहने लगा। पीड़िता को छात्रावास में प्यून का पद मिलने के बाद विगत् 01 माह से उसका व्यवहार बदल गया पीड़िता उससे कटने लगी उसने समझाने का प्रयास किया लेकिन पीड़िता नही मानी तब उसने लगभग 15 दिन पूर्व पीड़िता को मारने का प्लॉन बनाया। भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन के बाहर गांजा पीने वाले कुछ असामाजिक लड़कों से संपर्क कर सन्नी बंगाली नामक व्यक्ति से जो कि सेक्टर 8 भिलाई का रहने वाला है के माध्यम् से झारखण्ड के दो अज्ञात लड़को के माध्यम् से देशी पिस्टल एवं दो कारतूस 30,000/- रूपये में लिया और अपने प्लेजर वाहन में पीड़िता का लगातार पीछा किया एवं दिनांक 13.09.2019 के रात्रि लगभग 08ः30 बजे प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास के सामने स्कुल प्रागंण में पीड़िता को रोककर जान से मारने की नियत से फॉयर किया लेकिन हाथ सामने कर देने के कारण उसे बाएं हाथ में चोट आया दूसरा फॉयर करने की कोशिश किया लेकिन पिस्टल फंस गया और फॉयर नही हो पाया उसके बाद वह भागकर ढाबा, जालबांधा, गठुला, धमधा, बेरला होते हुए रायपुर जाने वाला था किन्तु अहिवारा के पास पुलिस ने पकड़ लिया।
वर्ष 2012 में जितेन्द्र सिंह पिता भुल्ली सिंह 25 साल साकिन सृष्टि कालोनी की रिपोर्ट पर प्रमोद मानिकपुरी एवं बॉबी उर्फ अभिजीत सिंह के विरूध्द चाकू से हमला कर जान से मारने का प्रयास करने पर लड़की से छेड़छाड़ के मामले में इसके विरूध्द अप क्र 255/12 धारा 304,34 भादवि. कामय कर चालानी कार्यवाही किया गया था। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली राजनांदगांव में सहकारी समिति बनाकर धोखाधड़ी करते हुए लाखों रूपये का गबन करने पर इसके विरूध्द थाना कोतवाली में अप क्र 251/2016 धारा 409, 420,34 भादवि कायम कर बाद विवेचना चालानी कार्यवाही किया गया । इसके साथ ही वर्ष 2012 एवं 2015 में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई । आरोपी प्रमोद मानिकपुरी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धोखधड़ी के पुराने आरोप आई.टी.एक्ट के तहत 02 स्थाई वारंट प्र.क्र. 563/16 एवं 565/16 भी माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया है।
आज दिनांक 15.09.19 को आरोपी प्रमोद मानिकपुरी के मेमोरण्डम के आधार पर उसके अपने हीरो Duet cg 08 AB 4329 के डिक्की से 01 पिस्टल देशी मेड एवं 01 कारतूस के.एफ 7.62 बरामद कर जप्त किया गया एवं आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
