कोरिया / मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.विनय जायसवाल शुक्रवार को गोदरीपारा ने चौपाल लगाई। विधायक ने पेड़ के नीचे बैठकर लोगों से बात की औऱ उनकी समस्याएं सुनी।
इस दौरान दुबछोला के सरपंच ने अपने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ पहुँचकर विधायक के समक्ष दुबछोला हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन करने की मांग रखी, कहा कि हाई स्कूल दुबछोला वर्ष 2011-12 से संचालित है 2013 में बोर्ड परीक्षा का केंद्र भी संचालित है, मांग रखते कहा कि इस संस्था को हायर सेकेंडरी में उन्नयन करने से पोषण शाला के रूप में ग्राम दुग्गी, ठग्गाव, जिलिबान्ध, मझौली एवं बंजारीडाण्ड के विद्यार्थियों को शिक्षा अध्ययन करने में सहूलियत होगी।
इसके अलावा विद्यालय परिसर में बाउंड्रीवाल, साईकिल स्टैंड, पक्की सड़क, नल कनेक्शन, भवन की टूट-फुट की मरम्मद, सभी कक्षो में पंखा, लाइट की व्यवस्था कि मांग रही, वही शिक्षक एल.बी. संवर्ग ने 1 जुलाई को संविलियन हुए शिक्षक एल.बी. संवर्ग जिला कोरिया के वेतन भुगतान, एकल शिक्षकों की संकुल स्तर पर शिक्षक की व्यवस्था की जाए। इसी प्रकार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संस्थान ने मानिकपुरी पनिका समाज भवन हेतु चबूतरा की मांग।
वही समस्या सुनकर विधायक डॉ. विनय ने उपरोक्त मांगो को संबधित अधिकारियों से बात कर जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया।
