Advertisement Carousel

आबकारी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश निर्मित शराब जप्त

राजनांदगाँव / कलेक्टर जयप्रकाश मोर्य के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी ज़िला राजनांदगाँव श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में आबकारी स्टाफ को सफलता मिली हैं। तेंदूनाला दर्राबाँधा रोड थाना चिचोला में रोड चेकिंग के दौरान हुंडई गेट्ज़ कार क्रमांक GG07 M 5989 की जाँच करने पर 18 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित मदिरा कुल 162 लीटर मदिरा बरामद कर वाहन चालक राजनांदगाँव निवासी टामेश्वर उर्फ गोलू सोनी गिरफ्तार कर धारा 34(2) 36 आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है तथा उक्त वाहन से अंधेरा का लाभ लेकर मौके से फरार हो गये जिसके संबंध मे पतासाजी जारी है अन्य एक प्रकरण में उसी दिनांक को रोड चेकिंग के दौरान बजाज पल्सर वाहन क्रमांक CG 08 NB 1407 से 2 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित मदिरा कुल 18 लीटर मदिरा बरामद कर मदिरा एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है उक्त प्रकरण में आरोपी अंधेरा का लाभ उठाकर आरोपी फ़रार हो गया जिसके संबंध में पतासाजी जारी है दोनों प्रकरण मिलाकर कुल 20 पेटी अर्थात 180 लीटर मध्यप्रदेश निर्मित मदिरा एवं हुडई गेट्ज़ कार व बजाज पल्सर बरामद कर जप्त कर दोनों ही प्रकरण में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 36 के अन्तर्गत विवेचना किया जा रहा है।

रेड कार्यवाही दौरान एस.के. द्विवेदी आबकारी उपनिरीक्षक, वृत्त डोंगरगाँव, अनिल मित्तल आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त अंबागढ़ चौकी एवं आरक्षक राकेश दुबे, ओमप्रकाश सिन्हा, सुरेन्द्र झारिया एवं कमल मेश्राम उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!