Advertisement Carousel

एक नई प्रेरणा के साथ आओ दीपावली त्यौहार मनाओ

चिरिमिरी / आज लिटिल मिलेनियम प्ले स्कूल बैकुंठपुर के नन्हे – मुझे बच्चो द्वारा प्राथमिक शाला आंगनबाड़ी में जाकर प्यारे छोटे बच्चो को मिठाई, नए कपड़े, खिलौने एवं पटाखे दिए।

इसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बच्चे कोई भी हांक अंदर प्रेम व स्नेह की भावना सबके लिए ही सामान हैं।
इस तरह की प्रेरणा हमारी संस्था सदैव देती रही हैं। जो हमारे परंपरा व संस्कृति से आत्मीयता का संबंध रहा हैै। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो को एक अच्छी शिक्षा के साथ – साथ अच्छे संस्कार भी मिलते है।

संस्था के अध्यक्ष बरुन बारीक , सी. एल. ओ. संगीता सिंह, शिक्षकगण पुष्पा, प्रभा, कौशर, प्राची व माधवी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!