00 अलंकार ज्वेलर्स राजनांदगांव में उठाईगिरी की घटना के मामले का खुलासा।
00 आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल के साथ-साथ एक अन्य मोटर सायकिल दुर्ग-भिलाई से की गई थी चोरी।
00 आरोपिया के पहचान में सीसीटीवी फुटेज का रहा अहम योगदान।
00 शहर के ही होटल एवं धर्मशाला में रूक कर देते थे घटना को अंजाम।
राजनांदगांव / अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के 02 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। जिससे 08 नग सोने की अंगुठी सहित 02 चोरी की मोटर सायकिल बरामद की गई हैं।
प्रार्थी अलंकार ज्वेलर्स के संचालक राजेन्द्र कुमार चोपड़ा आ. पारसमल चोपड़ा उम्र 57 वर्ष निवासी अलंकार ज्वेलर्स नन्दई रोड राजनांदगांव नें रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम में करीबन 06ः30 बजे के आसपास एक युवक उसकी दुकान में आया और सोने की अंगुठी दिखाने को बोला। दुकान में अन्य ग्राहक होने से अंगुठी का ट्रे निकाल कर उसे देखने के लिए दिया था जो कि कुछ देर तक अंगुठी पसंद करने का झांसा देकर कुल 12 नग अंगुठी ट्रे सहित चोरी कर भाग गया। बाहर उसका एक अन्य साथी एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकल में खड़ा था जिसके साथ भाग गया। कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 471/2019 धारा 379 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ट पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव बी0एस0ध्रुव के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक यु0बी0एस0चैहान में एवं नगर पुलिस अधीक्षक एस.एस. शर्मा के मार्गदर्शन में एवं निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी बसंतपुर तथा उप निरीक्षक भोला सिंह प्रभारी तकनीकी शाखा के नेतृत्व एक संयुक्त टीम बनाकर माल-मुल्जिम की शीघ्र पतासाजी हेतु लगाया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। प्रार्थी की दुकान की सीसीटीवी कैमरा एवं घटना स्थल के आसपास के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने पर दोनो आरोपी व्यक्तियों का फुटेज प्राप्त हुआ जिसे सोशल मिडिया पर व्हाट्सएप के माध्यम से विभिन्न ग्रुपो में प्रसारित कर पतासाजी की प्रयास की जा रही थी।
पतासाजी हेतु विशेष सूत्र भी लगाये गये थे इसी दौरान सूत्रों से पता चला कि उक्त दोनो युवकों के हुलिया से मिलते-जुलते 02 व्यक्ति सदर सराफा लाईन में मोटर सायकल में आये हुये है तथा दुकानदारों से सोने की अंगुठी बेचनें या गिरवी रखने के लिए चर्चा कर रहे है कि सूचना पर टीम द्वारा घेरा बंदी कर उक्त दोनो युवकों को सदर सराफा लाईन में पकड़ा गया जो कि दोनो 02 अलग-अलग मोटर सायकिलो में आये हुये थे।
पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम
*01. संदीप कुमार गुर्जर आ0 रमेश कुमार गुर्जर उम्र 28 वर्ष पता ग्राम फफूंदा थाना घरखोदा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश,
02. ललित कुमार गुर्जर आ0 कर्मवीर सिंह गुर्जर उम्र 24 वर्ष पता- ग्राम मुजफ्फरा बागड़पुर थाना बाबुगढ़ छावनी जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश* का निवासी होना बताये।
प्रारंभिक पूछताछ पर पुलिस को गुमराह करते रहे परंतु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर आज से करीब 01 माह पूर्व मेरठ से ट्रेन में राजनांदगांव आकर होटल मयूर में रूकना जहां से दुर्ग जाकर महाराजा चैक के पास एक बार के सामने खड़ी एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल को चोरी कर लेकर आना एवं उसी मोटर सायकल में बैठ कर अलंकार ज्वेलर्स में जाकर अंगुठी चोरी की घटना को अंजाम देना भागते वक्त ट्रे से कुछ अंगुठियां कही गिर जाना बाकी के 08 नग अंगुठी अपने पास रखे होना। घटना के बाद राजनांदगांव के ही एक धर्मशाला में रूकना साथ ही इस घटना के बाद आज से 06-07 दिन पूर्व भिलाई जाकर भिलाई इस्पात संयंत्र के मेन गेट के सामने खड़ी एक काले रंग की करीज्मा मोटर सायकल को चोरी कर ले आना बताये। जिससे आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी गई मशरूका 08 नग सोने की अंगुठी एवं दुर्ग-भिलाई से आरोपियों द्वारा चोरी की गई 02 मोटर सायकिल उनके संयुक्त कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। मोटर सायकिल चोरी के संबंध में आरोपियों के विरूद्ध पृथक से ईस्तगाशा क्रमांक 00/2019 धारा 41(1+4) जा0फौ0/379, 34 भादवि. की कार्यवाही की गई है। जप्तशुदा सोने की अंगुठी की अनुमानित कीमत तकरीबन 49000 रूपये एवं चोरी की मोटर सायकिलों की अनुमानित कीमत तकरीबन 1,50,000 रूपये है। अग्रिम कार्यवाही थाना बसंतपुर से की जा रही है।
प्रकरण में मुख्य आरोपी संदीप कुमार आज से करीब 02 वर्ष पूर्व तक भिलाई इस्पात संयंत्र में जगदंबा ठेकेदारी की कंपनी में सुपरवाईजरी का काम कर चुका है। भिलाई-दुर्ग में आरोपी 06-07 वर्षों तक अलग-अलग जगहो पर किराये के मकान में निवासरत् रहा है जिसके कारण आरोपी को ईलाके का अच्छा ज्ञान भी है।
