Advertisement Carousel

MLA डॉ. विनय की पहल पर ग्रामवासियों को अंधेरे से अब मिलेगी निज़ात..विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा रहूंगा प्रयासरत- विधायक डॉ. विनय..

 

चिरमिरी/खड़गवां- मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल के पहल पर जनपद पंचायत खंडगवा के निम्न स्थानों पर जले ट्रांसफार्मर को बदलकर नया विधुत ट्रांसफार्मर लाया गया। जिससे लगभग 10 से भी अधिक पंचायत के ग्रामीणों को अंधेरे से निज़ात मिलेगी।

इसमें सर्वप्रथम ग्राम पंचायत नेवरी के हरिजन पारा 1 नग, ग्राम पंचायत कोड़ा में पतेरा पारा जितेंद्र के घर के पास 1 नग, ग्राम पंचायत छोटे कलुआ के बसरा पारा में 63 केवी 1 नग, ग्राम पंचायत कटकोना में मगहरा पारा में 25 केवी 1नग, इसी प्रकार ग्राम पंचायत जारौंधा के गितापारा में 25 केवी 1 नग, ग्राम पंचायत धवलपुर गहरा खूंटा पारा शिव गंगल घर के पास, 1 नग, ग्राम पंचायत मेंड्रा लोहार पारा जगमोहन घर के पास 1 नग, सिंघत ने हरिजन पारा में 1 नग

विधायक डॉ. विनय ने बताया कि लगातार इस सभी पंचायतो के ग्रामीणों द्वारा लगातार विधुत ट्रासफार्मर की जलने की शिकायत मिल रही थी। जिसको संज्ञान में लेते विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश कर नया ट्रासफार्मर उपलब्ध कराया गया. नए ट्रांसफार्मर के लग जाने से अब यहां के ग्रामीणों को अंधेरे से निज़ात मिलेगी उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं को दूर करने लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा।

error: Content is protected !!