कोरिया / अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैकुण्ठपुर के सामुदायिक भवन में आकाश शहर स्तरीय संघ के द्वारा होली मिलन सामारोह व दिनदयाल अंत्योदय राष्टीय सिटी मिषन के मनेजर यषोधरा तिवारी का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, नगरपालिका परिषद की सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो एवं श्रीमती साधना जायसवाल उपस्थित रहीं।
आपको बता दे कि सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत आकाश शहर स्तरीय संघ की महिलाओं को उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद दीन दयाल अंत्योदय राष्टीय सिटी मनेजर यषोधरा तिवारी का विदाई समारोह भी संपन्न किया गया। इसी बीच कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा अतिथियों संग होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें सभी एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर रंगों के पर्व की एक दूसरे को बधाई दी।
इस कार्यक्रम में कल्पना चक्रवर्ती, पायल कष्यप, फुलेष्वरी नाविक, असगरी सिद्वकी, सुमित्रा सोनी, किरण वर्वे , सरोज पासवान, सरोज नायक, जरीना बी, अनिता गुप्ता, मीरा कष्यप सहित समूह की अन्य सदस्य व महिलाऐं उपस्थित रहीं।








