कोरिया / नगर पालिका अध्यक्ष बैकुण्ठपुर ने दिहाड़ी मजदूर ठेलावाले, पल्लेदार, होटल में काम करने वाले मजदूर, रोज कमा कर खाने वाले मजदूर, रिक्सा चालक एवं अन्य असहाय जनता को नगर पालिका प्रशासन बैकुण्ठपुर की ओर से 5 किग्रा. आटा, 1 किग्रा. दाल, 1ली. तेल, 2 कि.ग्रा. आलू, हल्दी, मसाला एवं कि.ग्रा. नमक मिलाकर एक थैला प्रदान करने का निर्णय लिया है।
जो कि प्रत्येक वार्ड पार्षद, एल्डरमैन एवं वार्ड के गणमान्य नागरिकों से अपील कृपया ऐसे लोगों को चिन्हांकित कर नगर पालिका को सूचना तत्काल देवें ताकि नगर पालिका की ओर से समान मुहैया कराया जा सके।