कोरिया / शहर के डोमनहिल बौद्ध बिहार स्थित भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न, महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 129 वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, निगम महापौर कंचन जायसवाल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप, पार्षद शिवांश जैन, मुक्तेश्वर कुशवाहा, अमरजीत सिंह सहित देश में फैली कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिटेनसिंग के तहत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये.
सविधान निर्माता के बताये मार्ग को क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अपने मुख्य से बयां करते हुए कहा की बाबा साहब भारत रत्न सविधान निर्माता है जिनके उद्देश्यो से आज पूरा देश और देश का हर नागरिक चल रहा है जिन्होंने दलितों व पिछड़ो के उद्धार के लिए अनेको कार्य किये. उन्होंने कहा कि दलित समाज की स्थिति में परिवर्तन कैसे हो इस दिशा में बाबा साहब ने हमेशा कोशिश की थी।

मौके पर उपस्थित निगम महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने कहा कि बाबा साहब नाम से लोकप्रिय भारतीय बहुज्ञ विधि वेत्ता, अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछुतो से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था. श्रमिक, किसानो औऱ महिलाओं के अधिकारों का भी बाबा साहब ने समर्थन किया था। जिनका हमारा देश या इस देश के नागरिक हमेशा उनके श्रेणी रहेंगे जिसका हमें गर्व है ।।
